मकड़ाई समाचार ग्वालियर। ग्वालियर में मध्यप्रदेश पुलिस की तैयारी कर रही 19 साल की छात्रा के साथ उसी के फेसबुक फ्रेंड द्वारा दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपी श्योपुर जिले का रहने वाला है और ग्वालियर में किराए के मकान में रहता है। पीड़िता शिवपुरी की रहने वाली है औऱ झांसी में रहकर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रही है।
आरोपी ने 2 महीने पहले ही उससे फेसबुक पर दोस्ती की। उसने जॉब के लिए इंटरव्यू के बहाने से ग्वालियर बुलाया। अपने कमरे में ले जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशा मिलाकर पीड़िता को अपनी हवस का शिकार बनाया और उसके अश्लील वीडियो बना लिए। आरोपी ने उसके सारे डॉक्यूमेंट भी हड़प लिए।
रविवार को एक बार फिर आरोपी ने छात्रा को उसके डॉक्यूमेंट वापस करने के लिए बुलाया। उसके वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ग्वालियर में पुलिस लाइन के पीछे अपने कमरे पर ले जाकर रेप किया। इसके बाद वह उसे DRP लाइन के गेट पर छोड़कर भाग गया। छात्रा ने हिम्मत जुटाकर वहीं से डायल 100 पर कॉल लगाया। इसके बाद वह बहोड़ापुर थाने में शिकायत की है।
TI बहोड़ापुर अमर सिंह सिकरवार ने बताया कि छात्रा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और धमकाने का मामला दर्ज किया गया है। छात्रा का मेडिकल कराया गया है। आरोपी फरार है।