MP Big Accident : तेजगति से ओवरटेक करती कार ट्रक के पीछे जा घुसी हादसे में एक की मौत दूसरा गंभीर घायल !
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 अनूपपुर : जिले में सडक हादसे कम नही हो रहे है। हाइवे पर लगातार मौसम के सर्द कोहरे से दुर्घटनाएं बढ़ रही है। राष्ट्रीय राजमार्ग – 43 में कोदैली गांव के समीप दुर्घटना हो गई। एक कार ओवरटेेक करने के चक्कर में ट्रक के पीछे घुस गई। हादसे मे एक की मौत और दूसरा गंभीर घायल हो गया। उपस्थित लोगो ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची और घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय अनूपपुर भेजा जहां उपचार के दौरान कार में सवार युवक की मौत हो गई वहीं दूसरा गंभीर है। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज शहडोल रेफर कर भेजा गया है। कोतवाली थाना अनूपपुर में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक नागेश सिंह ने बताया कि सुबह के तीन बजे के लगभग सूचना मिली कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग क्रमांक-43 में कोदैली गांव के पास एक कार एवं ट्रक के बिच एक्सीडेंट हो गया है। कार तेज गति से अनूपपुर से शहडोल की ओर जा रही थी एवं शहडोल की तरफ जा रहे एक ट्रक के पीछे घुस गई।