वायरल विडियो पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
मकडाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होता हो आमजन से लेकर किसान,मजदूर सभी को किसी न किसी कार्य के लिए राजस्व विभाग जाना ही पड़ता है। विशेष कर किसानों को खेती संबंधित कार्यों के लिए पटवारी से संपर्क करना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में जिले की महिला पटवारी द्वारा किसान से रिश्वत लेने का मामले का वीडियो वायरल हो गया।जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।
मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। इस विडियो मे महिला पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही है उन्के साथ किसान बलिराम पटेल नज़र आ रहे जो किसी काम के बदले मे पहले खर्चा देने की बात कह रही है।
इसके बाद दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है पटवारी सुलोचना काम के बदले में और रुपए की मांग कर रही है जो राशि मिली है वह पर्याप्त नहीं है।इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप बच गया एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं सूत्रों का कहना है कि अभी पटवारी को ऑफिस में अटैच किया जा रहा है।