ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: ग्राम शिवपुर में सड़क किनारे गड्ढे में धान रोपाई कर ग्रामीणों का अनोखा विरोध   हरदा जिले के किसानो के लिए अच्छी खबर: उर्वरक वितरण सोमवार को प्रात: आठ बजे से होगा। हंडिया : भक्ति, परंपरा और भाईचारे का संगम — हंडिया में भुजरिया पर्व पर उमड़ा जनसैलाब, नर्मदा तट पर प... पीएम मोदी ने तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी संघ प्रमुख भागवत इंदौर आए, बैठक में 180 समाजों के प्रमुखों से किया संवाद अपर कलेक्टर रिंकेश वैश्य का वाहन दुर्घटनाग्रस्त पुतिन और ट्रंप अलास्का में करेंगे मीटिंग अंतरिक्ष में बीते 5 माह से फंसे 4 यात्री धरती पर लौटे बेंगलुरु में 80 हजार दर्शकों की क्षमता वाला नया स्टेडियम बनेगा : सिद्धारमैया रोहित और विराट के लिए अंतिम हो सकता है ऑस्ट्रेलिया दौरा

MP BIG NEWS: किसान से रिश्वत लेते हुए महिला पटवारी का वीडियो हुआ वायरल

वायरल विडियो पर एसडीएम ने दिए जांच के आदेश

मकडाई एक्सप्रेस 24 राजगढ़। प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं है जहां राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार नहीं होता हो आमजन से लेकर किसान,मजदूर सभी को किसी न किसी कार्य के लिए राजस्व विभाग जाना ही पड़ता है। विशेष कर किसानों को खेती संबंधित कार्यों के लिए पटवारी से संपर्क करना पड़ता है। ऐसे ही एक मामले में जिले की महिला पटवारी द्वारा किसान से रिश्वत लेने का मामले का वीडियो वायरल हो गया।जिस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जांच के आदेश दिए।

- Install Android App -

मामला रायगढ़ तहसील के ग्राम कोतरलिया का है। इस विडियो मे महिला पटवारी सुलोचना साव नजर आ रही है उन्के साथ किसान बलिराम पटेल नज़र आ रहे जो किसी काम के बदले मे पहले खर्चा देने की बात कह रही है।

इसके बाद दोनों के बीच रकम को लेकर बात होती है पटवारी सुलोचना काम के बदले में और रुपए की मांग कर रही है जो राशि मिली है वह पर्याप्त नहीं है।इस वीडियो के सामने आने के बाद राजस्व विभाग में हड़कंप बच गया एसडीएम रायगढ़ प्रवीण तिवारी ने मामले में पटवारी पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं सूत्रों का कहना है कि अभी पटवारी को ऑफिस में अटैच किया जा रहा है।