ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

mp big news: खनन माफिया का कहर पटवारी को ट्रेक्टर से कुचला हुई मौत, ट्रेक्टर चालक गिरफ्तार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- शिवराज सरकार के दौरान पनपे भ्रष्टाचार और घोटालों के कारण यह स्थिति बनी है।

मध्यप्रदेश के शहडोल में दिल दहला देने वाली घटना से पुलिस और राजस्व विभाग में हड़कंप मच गया। मध्यप्रदेश में लगातार खनन माफिया बेखौफ होकर अवैध उत्खनन कर रहा। कही नदियों का सीना छलनी कर रहा। लेकिन अधिकारी कार्यवाही नही करते। कुछ जागरूक लोग और पत्रकार शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराते है। तब भी प्रशासन के नुमाइंदों की नींद नहीं खुलती।
लेकिन अब तो रेत माफिया के अवैध धंधे में लिप्त गुंडों का कहर ऐसा की वो अधिकारियों के भी जान के दुश्मन बन गए।
ताजा दिल दहला देने वाला मामला प्रदेश के शहडोल में सामने आया। जहा रेत खनन माफिया ने पटवारी को ट्रैक्टर से कुचल दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
वारदात शनिवार-रविवार की दरमियानी रात करीब 12 बजे की है।
पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन कर दिया था। साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए 30 हजार इनाम भी घोषित कर दिया था।
आरोपी को शहडोल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

- Install Android App -

देवलोंद थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने मिडिया को बताया, ‘ब्योहारी तहसील के खड्डा में पदस्थ पटवारी प्रसन्न सिंह अपने तीन साथियों के साथ सोन नदी में हो रहे अवैध खनन को रोकने गए थे। टीम ने घाट पर रेत के परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की। इसी दौरान चालक ने पटवारी पर ट्रैक्टर चढ़ा दिया और फरार हो गया।’

वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि घटना के बाद साथी पटवारियों ने प्रशासन को सूचना दी। रात भर शव घाट पर ही पड़ा रहा। पुलिस रविवार सुबह मौके पर पहुंची।

कलेक्टर वंदना वैद्य ने बताया, रेत माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। पटवारी के परिजनों को सहायता राशि दी जाएगी। एसपी कुमार प्रतीक ने बताया, हत्या का मामला दर्ज किया गया है। सूचना मिलते ही एएसपी दिनेश चंद्र सागर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30 हजार के इनाम की घोषणा की थी। आरोपी ट्रैक्टर चालक शुभम विश्वकर्मा निवासी मैहर को गिरफ्तार कर लिया गया है। ट्रैक्टर भी जब्त कर लिया है।