MP BIG NEWS: नर्मदा पाइपलाइन में कंपनी ने किया भ्रष्टाचार , थाने में FIR दर्ज नहीं होने पर, नेता प्रतिपक्ष पुलिस विभाग के टावर पर चढ़े
शहर में जल संकट को लेकर कांग्रेसियों ने थाने का किया घेराव
खंडवा/मनीष गुप्ता
खंडवा शहर में भीषण जल संकट को लेकर नगर निगम की लापरवाही खंडवा प्रशासन की लापरवाही को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा सिटी कोतवाली थाने का घेराव किया, कांग्रेसियों द्वारा थाने में जमकर नारेबाजी भी की गई पुलिस ने आश्वासन दिया की जांच करवाने के बाद FIR दर्ज की जाएगी, मुनीश मिश्रा शहर कांग्रेस अध्यक्ष, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष अजय ओझा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम दीपक राठौर द्वारा अन्य कांग्रेसियों के साथ थाने पहुंचकर विरोध दर्ज कराया विश्व के खिलाफ पुलिस ने आश्वासन के बाद नेता प्रतिपक्ष भड़क उठे ।और भागते हुए सीधे पुलिस के टावर पर चढ़ गए जब तक एफआईआर दर्ज नहीं होगी तब तक टावर से नहीं उतारूंगा यह बात मल्लू राठौर ने टावर पर से कहीं, हाथों में पोस्टर बैनर लिए हुए विश्व के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी हुई।
ज्ञापन में बताया गया कि
खंडवा की जनता को नर्मदा नदी का जल वितरित करने हेतु विश्वा कंपनी द्वारा बिछाई गई पाइपलाइन के संदर्भ में गंभीर भ्रष्टाचार की खबरें सामने आई हैं। इस पाइपलाइन के निर्माण में बड़ी अनियमितताएं और भ्रष्टाचार हुए हैं, जिसके परिणामस्वरूप पाइपलाइन अब किसी काम की नहीं है और खंडवा की जनता को साफ व स्वच्छ पानी नहीं मिल पा रहा है।
इस मामले में विश्वा कंपनी की न केवल तकनीकी व प्रशासनिक अक्षमताओं को उजागर किया जाना चाहिए, बल्कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई भी होनी चाहिए। अतः विश्वा कंपनी के खिलाफ निम्नलिखित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज करने की कृपा करें:
1. अमानत में खयानत (धारा 406, भारतीय दंड संहिता)
2. धोखाधड़ी (धारा 420, भारतीय दंड संहिता)
3. भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत संबंधित धाराएं
4. अन्य संबंधित धाराएं, जो इस मामले में लागू होती हों
5. सीबीआई की जांच कर कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करना।
खंडवा की जनता को साफ व स्वच्छ पानी मुहैया कराने के इस महत्वपूर्ण कार्य में हुई चूक और भ्रष्टाचार की गहन जांच की जानी चाहिए, ताकि दोषियों को सजा मिल सके और जनता के हितों की रक्षा हो सके।
इस मामले की गंभीरता को समझते हुए तुरंत प्रभाव से कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं।
सिटी कोतवाली में कांग्रेस द्वारा ज्ञापन देते समय
शहर कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मुनीश मिश्रा, अजय ओझा ग्रामीण अध्यक्ष,अर्ष पाठक, चैन सिंह वर्मा पूर्व पार्षद,आलोक सिंह रावत,शैलेश पालीवाल,गुलशन अरोरा,अय्यूब लाला,अल्ताफ कुरेशी,अक्षत अग्रवाल,गुरप्रीत सिंह होरा,अश्विनी चौहान,महिला कांग्रेस जिला अध्यक्ष रचना तिवारी,शहर अध्यक्ष हेमलता पालीवाल,सहित कार्यकर्तागण मौजूद थे।