ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 29 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे हंडिया : धार्मिक नगरी में श्री रिद्धनाथ महादेव का नगर भ्रमण उज्जैन : साल में सिर्फ एक बार ही नागपंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर 10 दिनों से चल रहे आस्था और सेवा के महासंगम: नाग पंचमी पर्व पर शयन आरती के उपरांत नागद्वारी मेले का ... ऑपरेशन सिंदूर' बस रुका है, पाक ने छेड़ा तो फिर होगा: राजनाथ अब कोई भी आतंकी कहीं भी सुरक्षित नहीं: केशव मौर्य थाईलैंड-कंबोडिया जंग पर ब्रेकः मध्यरात्रि से संघर्षविराम भारत-रूस के विस्फोटक सौदे से भड़के अमेरिका व नाटो इजरायल ने फिर दी खामेनेई को हत्या की धमकी विमान हादसे में भारत बना संकटमोचक, शुक्रिया: यूनुस

MP BIG NEWS: GST की चोरी करने वाले व्यापारियों पर जीएसटी विभाग ने कसा शिकंजा, करोड़ो की टेक्स चोरी का हुआ खुलासा

के के यदुवंशी मकड़ाई समाचार

- Install Android App -

सिवनी मालवा। नर्मदापुरम जिले की सिवनी मालवा तहसील में लगातार चार दिनों से टैक्स चोरी करने वाले व्यापारियों पर जीएसटी की टीम ने शिकंजा कसा जिससे व्यापारियों के पसीने छूट गए थे पिछले 4 दिनों से लगातार जीएसटी टीम व्यापारियों पर छापामार कार्रवाई की जिसके बाद व्यापारियों ने कर चोरी करना कबूल किया और तकरीबन एक करोड़ 34 लाख ,रुपए से ज्यादा का टैक्स जमा कर दिया है.।
टीम ने कार्रवाई की इस कार्रवाई के दौरान टीम के अधिकारियों ने पान मसाला कारोबारी के गोदाम में भारी गड़बड़ी पाई है. गोदाम में जो माल रखा था, उसकी बिलिंग गलत तरीके से की गई थी. बहुत सारे माल का बिल ही नहीं था. इसके साथ ही गलत तरह के दस्तावेज बना कर रखे गए थे. सर्च ऑपरेशन में पता चला है कि खातों में भी बिना दर्ज किया गया माल बेचा गया है. इस संबंध में जब कारोबारी से पूछताछ की गई तो किसी भी तरह का संतुष्ट जवाब नहीं मिला. बाद में

कारोबारी ने टैक्स चोरी करना कबूल किया और जीएसटी राज्य कर विभाग की “ऑपरेशन महुरत” के अंतर्गत,भोपाल संभाग 2 के नर्मदापुरम वृत के सिवनी मालवा तहसील में 5 व्यावसाय स्थल का धारा 67 की कार्यवाह की गई। उपरोक्त कार्यवाही 4 दिनों तक चली, जिसमे जमा राशि रु 1,34,18,97 जमा कराए गए।
माहेश्वरी ट्रेडर्स जमा राशि 24,93,571 रितेश ट्रेडर्स जमा राशि 53,10,596 बालाजी ट्रेडर्स जमा राशि 25,89,468 चंद्र गोपाल संदीप कुमार जमा राशि 9,95,344 जमा। पवन ट्रेडर्स राशि 20,30,000 नगद जमा ।भोपाल संभाग दो के ज्वाइंट कमिश्नर नीरज श्रीवास्तव के निर्देशन में जांच की गई जिसमें अधिकारी शामिल युवराज पाटीदार सहायक आयुक्त निर्मल परिहार सहायक आयुक्त नवीन गोस्वामी सहायक आयुक्त आर एस मरकाम सहायक आयुक्त अनिल समेले राज्य कर अधिकारी।इसके अलावा 30 सदस्य अधिकारी एवं कर्मचारियों का दल शामिल था।