ब्रेकिंग
हंडिया: 6 जुआरियो को जुआं खेलते वागरूल की पहाड़ी ग्राम से हंडिया पुलिस ने पकड़ा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मार्च 2025 जा राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे जमीन विवाद : महिला ने एसपी को लिखित शिकायत की बोली 20 साल से मेरा कब्जा ,मनोज सुनील धमनानी पर धमकी ग... हरदा विधायक डॉ. दोगने ने विधानसभा में उठाया प्रधानमंत्री आवास योजना और अवैध कालोनियों को वैध करने का... हरदा: ट्रेक्टर बाइक की भिड़त किसान दंपत्ति की मौत, खेत देखने हरदा से गुरंज घाट जा रहे थे दोनो पति पत... हरदा: जिला जल उपयोगिता समिति की बैठक हुई सम्पन्न: 18 मार्च तक तवा डेम से मूंग फसल के लिये पानी छोड़न... MP Board छात्रों के लिए ज़रूरी खबर! कॉपियां जांचने के नियम बदले, शिक्षकों को करना होगा ये काम! किसानों की बल्ले-बल्ले! MP सरकार देगी 40 लाख किसानों को ब्याज-मुक्त लोन, जानिए कैसे मिलेगा फायदा MP ... इंदौर: पुलिस और वकीलों का विवाद गहराया: सोमवार को हाईकोर्ट और जिला अदालत के बाहर फोर्स तैनात Aadhar Voter Card Link: अब वोटर आईडी भी आधार से लिंक होगा, चुनाव आयोग ने कर दी तैयारी!

मप्र बोर्ड 10 वी 12वी परीक्षा की उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन प्रारम्भ, मूल्यांकन पुर्ण करने 45 दिनो का दिया टारगेट 

शिक्षक को एक दिन में कम से कम से कम 30 और अधिकतम 45 का कापियों का मूल्यांकन करना होगा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। मप्र बोर्ड की परीक्षा अभी चल ही रही है साथ ही बोर्ड ने उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन भी प्रारभ कर दिया है। मूल्यांकन करने वाले शिक्षको को इस सम्बंध शिक्षा मंडल द्वारा मूल्यांकन प्रशिक्षण भी दिया गया है। उत्तरपुस्तिकाओं को 45 दिनों में जांचना का लक्ष्य रखा गया है।

 

मूल्याकंनकर्ताओ को प्रशिक्षण मे बताया गया कि कॉपियों का तीन स्तरों पर मूल्यांकन होगा। इसमें मुख्य परीक्षक, उप मुख्य परीक्षक और परीक्षक शामिल रहेंगे हैं।

13 मार्च से प्रारम्भ हो गई जांच

- Install Android App -

जानकारी के अनुसार बोर्ड परीक्षा कक्षा 10 वी 12वी के 1 मार्च तक जितने पेपर हो चुके है उनका पहले चरण का मूल्यांकन 13 मार्च से शुरू हो गया है।इसमें करीब 5,000 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।हाईस्कूल के 6 विषयों के लिए प्रत्येक विषय में करीब 60-60 शिक्षक और हायर सेकेंडरी के विषयों के लिए करीब 30-30 शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है।

दूसरे चरण का मूल्यांकन 21 मार्च से

उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का दुसरा चरण 21 मार्च से प्रारम्भ होगा।इसके लिए करीब 40 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। कॉपी जांचने के लिए ऐसी रहेगी व्यवस्था इस बार एक शिक्षक एक दिन में अधिकतम 45 कॉपी ही जांच सकेंगे। पहले राउंड में उन्हें 30 कॉपी जांचने को मिलेगी। इसके बाद नियमानुसार 15 कॉपी दी जाएगी। कॉपी जांचने के लिए प्रति कॉपी 15 और 12वीं की कॉपी जांचने के 16 रुपए का भुगतान किया जायेगा।परीक्षक के उत्तरपुस्तिका जांचने के बाद उप मुख्य परीक्षक पुन: परीक्षण करेंगे कि कहीं कोई त्रुटि तो नहीं है।मूल्यांकन केंद्रों पर CCTV कैमरे लगाए जाएंगे, जिनकी निरंतर मॉनिटरिंग की जाएगी। करीब 200 संवेदनशील और अतिसंवेदनशील केंद्रों पर ही जैमर लगाए जाएंगे।जिन छात्रों के 90 प्रतिशत से अधिक होंगे उनकी कॉपी दोबारा चेक करें।। इसे विषय शिक्षक के अलावा मुख्य परीक्षक भी चेक करेंगे। मेरिटोरियस स्टूडेंट की कॉपी की जांच फिर से होगी।सभी शिक्षकों को आंसर की उपलब्ध करवाई जाएगी। बिना बारकोड लगे उत्तरपुस्तिकाओं को मंडल कार्यालय भेजना होगा।परीक्षक द्वारा ऑनलाइन भरे गए अंकों की जांच भी की जाएगी।अगर अंक भरने में गलती मिलेगी तो परीक्षक और उप मुख्य परीक्षक दोनों पर कार्रवाई होगी।अगर कॉपी चैकिंग में एक नंबर की गलती भी सामने आती है तो कॉपी जांचने वाले संबंधित शिक्षक पर 100 रुपए का जुर्माना लगाया जायेगा और इसके साथ ही उन्हें आगे कॉपियों की जांच के लिए ब्लैक लिस्ट भी किया जा सकता है।

एमपी बोर्ड में अंक योजना

नए पैटर्न के अनुसार इस बार दो अंक के छोटे प्रश्नों की संख्या ज्यादा तो दीर्घउत्तरीय बड़े प्रश्नों की संख्या कम होंगी।वस्तुनिष्ट प्रश्न 30 अंक के होंगे 10वीं में प्रश्नपत्र 75 अंक और आंतरिक मूल्यांकन 25 अंक का होगा 12वीं का प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 70 अंक का और 20 अंक का आंतरिक मूल्यांकन होगा।नॉन प्रैक्टिकल वाले विषयों का पेपर 80 अंक का होगा।जो विषय प्रेक्टिकल वाले हैं उनकी परीक्षा 70 अंकों की होगी और प्रेक्टिकल मार्क्स 30 नम्बर के होंगे।