मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना फिर एक बार लोगों को डरा रहा है| प्रदेश में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए है। जिसमें सबसे अधिक मामले राजधानी भोपाल के है, यहां 17 नए कोरोना मरीज मिले है। 65 नए मामलों को बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 304 से बढ़कर 369 हो गई है। ग्वालियर में 13 सागर में 11 और इंदौर में 9 नए मरीज मिले है।
प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 10 फिसदी के पार है। बता दे यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे स्थिति को संभालने में आगे दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसके साथ ही कोरोना से 42 मरीज बीते 24 घंटे में ठीक हुए है। मध्य प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों से स्वास्थ्य विभाग भी अब थोड़ा चिंतित नजर आ रहा है।