मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी | मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है। इसके बाद गांव में हड़कंप मच गया है। शिवपुरी के फतेहपुर रोड स्थित एक घर में गैस लाइन की लीकेज से ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद घर में तेज आग भड़क गई। घटना में पांच लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए शिवपुरी जिला अस्पताल में भेजा गया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। आग भड़कने के बाद बिजली बंद की गई थी।
टना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। बताया जा रहा है कि आग पर काबू पा लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक मकान में अचानक गैस की लाइन में आग लग गई थी। इसके बाद गांव में तेज आवाज सुनाई दी थी। घटना के सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम गांव पहुंची थी। अब स्थिति सामान्य है। वहीं, जिले के एसपी और कलेक्टर ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना है