ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

MP Breking News : प्रेमी युगल की हत्या कर शव चंबल नदी में फेंका, नही मिले अभी तक शव,पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज नहीं किया

स्वजन ने छोटू के नाम से बेसन का पुतला बनाया। अर्थी पर रखकर घर से श्मशान तक अंतिम यात्रा निकालकर श्मशान में पुतले का अंतिम संस्कार किया गया।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना | अंबाह के रतनबसई गांव की 18 साल की शिवानी का प्रेम प्रसंग पड़ोसी गांव बालूपुरा के 21 साल के राधेश्याम उर्फ छोटू तोमर के साथ था।

तीन जून से लापता प्रेमी युगल को लेकर पुलिस का दबाव बढ़ने पर रविवार 18 जून को शिवानी के पिता राजपाल सिंह तोमर ने यह स्वीकार किया था कि दोनों की हत्या कर शव चंबल नदी में फेंक दिए गए हैं।

बेेसन के पुतले की शवयात्रा निकाल किया अंतिम संस्कार

2 दिन से पुलिस व एसडीआरएफ की टीम चंबल नदी में शिवानी व छोटू के शवों की तलाश में जुटे हैं। उधर छोटू के परिवार ने शव मिलने की आस छोड़ दी है। छोटू के परिवार को पुलिस से पहले ही पता लग गया था, कि छोटू की हत्या कर शव नष्ट कर दिया है। इसीलिए छोटू के स्वजन ने छोटू के नाम से बेसन का पुतला बनाया। अर्थी पर रखकर घर से श्मशान तक अंतिम यात्रा निकालकर श्मशान में पुतले का अंतिम संस्कार किया गया।

नदी से नही मिले अभी तक शव

- Install Android App -

सोमवार को दोपहर में परिवार ने गांव में कन्या व ब्राह्मण भोज भी कराया। अंबाह में प्रेमी युगल की हत्या कर शव चंबल नदी में फेंकने के लड़की के पिता के बयान पर पुलिस को संदेह गहरा रहा है क्योंकि अभी तक गोताखोरों को नदी में ऐसा कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे शवों को फेंकने की पुष्टि हो।

बीहड़ में भी शवों की तलाश

उधर पुलिस हिरासत में लिए गए छह स्वजन भी लगातार बयान बदल रहे हैं, ऐसे में पुलिस बीहड़ में भी शवों की तलाश कर रही है, क्योंकि संदेह है कि छोटू तोमर व शिवानी की हत्या कर बीहड़ों में शव दफनाया गया हो। साक्ष्य न मिलने के कारण अभी तक  है।

गोताखोरों को नदी में कोई सुराग नहीं मिला
पुलिस ने इसके बाद छह लोगों को हिरासत में लेकर नदी में शवों की तलाश शुरू की परंतु सोमवार शाम तक चंबल के रे घाट से लेकर रूअर तक साढ़े तीन किलोमीटर क्षेत्र में एसडीआरएफ व गोताखोरों को नदी में शवों को लेकर कोई सुराग नहीं मिला|

बीहड़ में ले जाकर लाठी-डंडो से पीटा था

पुलिस का मानना है कि यदि शवों को 15 दिन में मगरमच्छ, घड़ियाल जैसे वन्य जीव खा भी लेते तो कपड़े आदि कोई निशानी मिल सकती थी। राजपाल ने बयान में यह भी कहा था कि रिश्तेदारों ने छोटू को बीहड़ में ले जाकर लाठी-डंडों से पीटकर मरणासन्न भी किया था।

बयान बदल रहे शिवानी के स्वजन

राजपाल सिंह तोमर ने शवों को ट्रैक्टर-ट्राली में रखकर रात में चंबल नदी में फेंकने की बात कही पर जब ट्रैक्टर-ट्राली के बारे में पूछा तो कहा कि जल्दबाजी में किसी को एक लाख रुपये में बेच दी। किसे बेची यह नहीं पता। राजपाल ने कहा कि सारा सामान रात में जला दिया। कहां जलाया वह स्थान नहीं पता। आरोपित पक्ष तीन जून के बाद से पांच दिन तक घर से लापता रहा। राजपाल सिंह तोमर ने 3 जून को ही फोन बंद कर फेंक दिया, अब कह रहा है कि फोन कहीं खो गया।

 

इनका कहना है

 

चंबल नदी में शव फेंके हैं या नहीं? यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं है, हो सकता है शव बीहड़ या कहीं और फेंक दिए गए हो। गुमराह करने के लिए चंबल की बात कही जा रही हो। हमारी टीम बीहड़ में उस स्थान के आसपास भी जांच कर रही है, जहां हत्या की बात कही जा रही है।

शैलेंद्र सिंह चौहान, एसपी, मुरैना