ब्रेकिंग
हरदा: बरसात में करंट से बचने के लिये विद्युत वितरण कंपनी ने एडवायजरी जारी की तेज़ आंधी में पेड़ गिरने से मकान क्षतिग्रस्त — नगर पालिका से शीघ्र कार्रवाई की मांग Aaj ka rashifal: आज दिनांक 18 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे Harda Sirali: रिश्वतखोर पटवारी को 4-4 साल के सश्रम कारावास की सजा , वर्ष 2017 में किसान से नामांतरण... दिल्ली में निर्माणाधीन इमारत गिरी 3 की मौत ! हवा आँधी बारिश से हुआ हादसा हरदा: रेत एवं गिट्टी के अवैध भण्डारण में प्रयुक्त 2 ट्रेक्टर ट्राली जप्त मेडिकल स्टोर से दाढ़ दर्द की गोली मांगी, दुकानदार ने धोखे से दे दी सल्फास की गोली महिला की हुई मौत हरदा: चना, मसूर व सरसों उपार्जन के लिये 21 मई से पूर्व स्लॉट बुक कराएं हरदा: चोरों के हौसले बुलंद अज्ञात चोरों ने पुलिस लाइन में सरकारी क्वार्टरो को बनाया निशाना ! दो पल्स... Youtuber ज्योति मल्होत्रा सहित 6 गिरफ्तार: पाकिस्तान के लिए लगा जासूसी का आरोप

MP Crime News : अश्लील वीडियो बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाले’ 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मप्र. : अश्लील वीडियो बनाकर व्यापारी को ब्लैकमेल करने वाले’ 6 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा सभी आरोपितों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।  इंटरनेट मीडिया पर महिला द्वारा लोगों से दोस्ती कर अश्लील वीडियो बनाकर अपने साथियों के साथ ब्लैकमेल करने वाले गिरोह का शहर कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। इसमें महिला सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपितों को शनिवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि आगे की पूछताछ की जा सके।

- Install Android App -

पुलिस के अनुसार 29 अगस्त को गुना शहर के एक कपड़ा व्यवसायी ने शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें कहा था कि जुलाई महीने में मैसेंजर पर एक महिला का काल आया था, जिसने खुद को गुना निवासी बताते हुए कुछ परेशानियां साझा कीं और तीन हजार रुपये की मदद मांगी। दयाभाव के चलते नगद रुपये दे दिए। इसके पांच-छह दिन बाद उक्त महिला का फिर काल आया और अपनी तबियत खराब होने का बोलकर दवाई के लिए पैसों की मांग की। इस पर 2500 रुपये भी दे दिए। इसके बाद पांच अगस्त को महिला का फोन आया और बोली कि उसकी तबियत खराब होने से पैसे देने नहीं आ सकती इसलिए पैसे लेने कस्तूरबा नगर में सहेली के घर आने कहा। यहां उक्त महिला उसे मिली और पोर्च में बैठाकर चाय पिलाई। इसके पीते ही सिर चकराने लगा, तो महिला ने अंदर कमरे में लेटने कहा। इस दौरान महिला ने अश्लील हरकतें करते हुए संबंध बनाए। 22 अगस्त को किसी अज्ञात व्यक्ति का काल आया, जिसने अश्लील वीडियो भेजी। इसके बाद उक्त महिला एवं अज्ञात व्यक्ति द्वारा उससे वीडियो डिलीट करने के बदले तीन लाख रुपये देने का दबाव बनाया। न देने की स्थिति में वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया।