मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छपारा : कबाड़ का सामान खरीदने वाले आदेगांव करीब मढी़ गांव का निवासी है।जिनके साथ पिटाई का मामला हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
बताया जा रहा है कि उक्त विडियों गुरुवार 28 सितंबर की सुबह का है। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोरखपुर गांव में दलित पिता और उसके दो बेटों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वीडियो में दो युवा लडकों के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोग घसीट.घसीट कर बेरहमी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मढी़ का निवासी है और कबाड़ के सामान खरीदने का कार्य करता है।
पुलिस को की लिखित शिकायत मामला दर्ज –
पीड़ित विजय अहिरवार ने घटना की शिकायत छपारा पुलिस से की है। शिकायत में पीडि़त ने बताया गया है कि वह आदेगांव थाना क्षेत्र के मढी़ गांव का निवासी है और कबाड़ के सामान खरीदने का कार्य करता है। गुरुवार सुबह जब वह छोटा हाथी वाहन से अपने पिता रामकुमार अहिरवार व बड़े भाई अजय के साथ छिंदवाड़ा जिले में स्थित सुरलखापा व्यापारी के पास जा रहे तब गोरखपुर गांव के पास बोलेरो वाहन के पास खड़े कुछ लोगों ने उन्हें रोका और बिना कुछ कहे उन्हें वाहन से उतार कर पीटने लगे।
मौजूद लोगो ने नही किया बीच बचाव –
इस दौरान गांव के कई लोग भी वहां मौजूद थेए लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।वहीं इस पूरे मामले में छपारा नगर निरीक्षक सौरभ पटेल ने बताया कि घटना के संबंध में एफआइआर दर्ज कर ली गई हैं।आरोपितों की तलाश की जा रही है।