ब्रेकिंग
मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम !  बिग न्यूज हरदा: मकड़ाई रोड़ पर मिली मकड़ाई निवासी युवक की संदिग्ध लाश, पुलिस जांच में जुटी! Aaj ka rashifal: आज दिनांक 21 दिसंबर 2024 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। देश के कई राज्यों शीत लहर के साथ भारी बारिश का अलर्ट ! अचानक सड़क पर उतरा सीएम यादव का हेलीकॉप्टर!  सड़क पर सीएम और हैलीकाप्टर देख लोगो की भीड़ उमड़ी कांग्रेस ने हर समय बाबा साहब का अपमान किया: विजय जेवल्या! ,भाजपाइयों ने राहुल गांधी का फूंका पुतला

MP Big News : दबंगो ने दलित पिता सहित उसके 2 बेटों को बेरहमी से पीटा मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 छपारा : कबाड़ का सामान खरीदने वाले आदेगांव करीब मढी़ गांव का निवासी है।जिनके साथ पिटाई का मामला हुआ है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बताया जा रहा है कि उक्त विडियों गुरुवार 28 सितंबर की सुबह का है। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गोरखपुर गांव में दलित पिता और उसके दो बेटों के साथ बेरहमी से मारपीट की गई। वीडियो में दो युवा लडकों के साथ एक बुजुर्ग व्यक्ति को कुछ लोग घसीट.घसीट कर बेरहमी मारपीट करते नजर आ रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित मढी़ का निवासी है और कबाड़ के सामान खरीदने का कार्य करता है।

पुलिस को की लिखित शिकायत मामला दर्ज –

- Install Android App -

पीड़ित विजय अहिरवार ने घटना की शिकायत छपारा पुलिस से की है। शिकायत में पीडि़त ने बताया गया है कि वह आदेगांव थाना क्षेत्र के मढी़ गांव का निवासी है और कबाड़ के सामान खरीदने का कार्य करता है। गुरुवार सुबह जब वह छोटा हाथी वाहन से अपने पिता रामकुमार अहिरवार व बड़े भाई अजय के साथ छिंदवाड़ा जिले में स्थित सुरलखापा व्यापारी के पास जा रहे तब गोरखपुर गांव के पास बोलेरो वाहन के पास खड़े कुछ लोगों ने उन्हें रोका और बिना कुछ कहे उन्हें वाहन से उतार कर पीटने लगे।

मौजूद लोगो ने नही किया बीच बचाव –

इस दौरान गांव के कई लोग भी वहां मौजूद थेए लेकिन किसी ने भी मदद नहीं की। शिकायत पर पुलिस ने चार अज्ञात आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।वहीं इस पूरे मामले में छपारा नगर निरीक्षक सौरभ पटेल ने बताया कि घटना के संबंध में एफआइआर दर्ज कर ली गई हैं।आरोपितों की तलाश की जा रही है।