ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

Mp Election 2023: इन आकड़ों से आप जान सकेंगे मतदान का गणित

गणेश भावसार –

खंडवा : किस विधानसभा क्षेत्र का गणित कैसा रहेगा? इसके लिए वहां के मतदाताओं की संख्या जानना जरूरी है। वोट डालने वाला निर्णायक मतदाता कभी ओपन नहीं होता। फिर भी मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कलेक्टर लगातार सक्रिय रहे। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्र में कुल 9,99,319 मतदाता है, जिसमें मांधाता विधानसभा क्षेत्र में 1,10,911 पुरूष, 1,05,401 महिला तथा अन्य 6 मतदाता, इस प्रकार कुल 2,16,318 मतदाता है। इसी प्रकार हरसूद विधानसभा क्षेत्र में 1,17,020 पुरूष, 1,10,756 महिला तथा अन्य 4 मतदाता इस प्रकार कुल 2,27,780 मतदाता है। खण्डवा विधानसभा क्षेत्र में 1,38,028 पुरूष, 1,34,514 महिला तथा अन्य 17 मतदाता, इस प्रकार कुल 2,72,559 मतदाता एवं पंधाना विधानसभा क्षेत्र में 1,44,721 पुरूष,1,37,938 महिला तथा अन्य 3 मतदाता,इस प्रकार कुल 2,82,662 मतदाता शामिल है।

मांधाता विधानसभा –

मांधाता विधानसभा क्षेत्र, मध्य प्रदेश राज्य का एक अनूठा क्षेत्र है जिसमें लगभग 2,04,557 मतदाता हैं. इनमें 1,05,905 पुरुष, 98,650 महिला और 2 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. जातिगत रूप से, इस क्षेत्र में आदिवासी मतदाताओं की संख्या प्रमुख है, जिसमें भीलाला समाज का करीब 35 हजार है। इसके इलावा अनुसूचित जाति, बंजारा,राजपूत,गुर्जर,मुस्लिम,ओबीसी मतदाता अच्छी संख्या में है।

पंधाना विधानसभा –

- Install Android App -

पंधाना विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश का एक हिस्सा है. इस क्षेत्र में कुल 2,73,871 मतदाता हैं, इनमें 1,41,064 पुरुष, 1,32,803 महिलाएं और 4 अन्य व्यक्ति शामिल हैं. मतदाता लिंग अनुपात 92.64 है. यहां की साक्षरता की दर 67.53 फीसदी है. पंधाना का वोटर योगदान विविध समुदायों से है, जिनमें 72 हजार आदिवासी (ज्यादातर भील समुदाय), 40 हजार गुर्जर, 35 हजार कुनबी, 25 हजार राजपूत और 16 हजार मुसलमान वोटर शामिल हैं।

हरसूद विधानसभा –

हरसूद विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मध्यप्रदेश राज्य के खंडवा जिले का हिस्सा है। इसे हरषवर्धन सम्राट की नगरी कहा जाता है. यह क्षेत्र कुल 2,17,973 मतदाताओं का घर है जिनमें 1,12,516 पुरुष, 1,05,452 महिला मतदाता और 5 तीसरे लिंग के सदस्य शामिल हैं।

खंडवा विधानसभा –

खंडवा विधानसभा क्षेत्र मध्य प्रदेश राज्य में स्थित है. यहां कुल 2 लाख 64 हजार 896 मतदाता हैं, जिनमें से 1 लाख 35 हजार 47 पुरुष, 1 लाख 29 हज़ार 820 महिला और 29 अन्य लिंग के मतदाता शामिल हैं। खंडवा विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। जातीय समीकरण के हिसाब से, 41 हजार एससी के बलाही, 34 हजार मुस्लिम और 32 हजार ब्राह्मण मतदाता इस विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं।