हरदा : विधानसभा निर्वाचन के लिये 17 नवम्बर को प्रातः 7 बजे से सायं 6 बजे तक मतदान सम्पन्न होगा। मतदान से पूर्व सभी 517 मतदान केन्द्रों पर मॉकपोल की प्रक्रिया अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में सम्पन्न होगी। गुरूवार सुबह पॉलिटेक्निक कॉलेज से हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिये गठित मतदान दल रवाना हो गये। इससे पूर्व प्रेक्षक श्री हनीश छाबड़ा व श्री नरिन्दर सिंह बाली तथा अभ्यर्थियों व उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोलने की कार्यवाही की गई। इस दौरान रिटर्निंग अधिकारी हरदा श्री आशीष खरे व रिटर्निंग अधिकारी टिमरनी श्री महेश बड़ोले भी मौजूद थे। मतदान दलों को उनकी निर्धारित सीट पर ही मतदान सामग्री, इवीएम व वीवीपीएट मशीन उपलब्ध कराई गई।
मतदान केन्द्र पहुँचने पर मतदान दलों का हुआ स्वागत –
मतदान दल पुलिस कर्मियों के साथ निर्धारित वाहनों से अपने-अपने मतदान केन्द्र पहुँचे। मतदान केन्द्र पहुँचने पर स्थानीय कर्मचारियों ने मतदान दलों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री ऋषि गर्ग ने सभी जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों व मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है कि मतदान केन्द्रों में मतदान दलों के रात्रि विश्राम, भोजन लाइटिंग व टॉयलेट आदि की बेहतर व्यवस्था की जाए ताकि मतदान दलों को कोई परेशानी न हो।
विधानसभा निर्वाचन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी –
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग ने बताया कि हरदा विधानसभा क्षेत्र में कुल 274 व टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 243 सहित कुल 517 मतदान केन्द्र है। जिले के दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 29-29 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किये गये है। टिमरनी विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ व नेटवर्क विहीन 40 मतदान केन्द्र चिन्हित किये गये है, इन मतदान केन्द्रों में मतदान व अन्य गतिविधियों की जानकारी जिला स्तर तक आदान-प्रदान के लिये रनर्स की नियुक्ति की गई है। कलेक्टर श्री गर्ग ने बताया कि मतदान के दिन मतदान केन्द्रों की 100 मीटर परिधि में निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी ही मोबाइल फोन ले जा सकेंगे तथा इस परिधि में लाउड स्पीकर के उपयोग की अनुमति भी नहीं होगी। मतदान केन्द्र तक जाने के लिये वाहन मालिक अपने वाहनों का उपयोग 200 मीटर की सीमा के बाहर तक ही कर सकेंगे। मतदान केन्द्र के 100 मीटर दायरे में प्रचार संबंधी पोस्टर या बेनर नहीं लगाया जा सकेगा।
जिले में कुल 425470 मतदाता हैं –
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल 425470 मतदाता है, जिसमें हरदा विधानसभा क्षेत्र में 121536 पुरूष व 114380 महिला तथा 5 अन्य मतदाताओं सहित कुल 235921 मतदाता है। इसी तरह टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 97776 पुरूष व 91773 महिला मतदाताओं सहित कुल 189549 मतदाता है। जिले के मतदाताओं व जनसंख्या का अनुपात 62.46 है, जिसमें टिमरनी विधानसभा का 62.17 तथा हरदा विधानसभा का 62.69 है। मतदाताओं के मामले में जिले का लिंग अनुपात 940 है। इसमें हरदा विधानसभा का लिंगानुपात 941 तथा टिमरनी का लिंगानुपात 939 है।