ब्रेकिंग
भारत की पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक, आपरेशन सिंदूर भारत के सभी सैनिक सुरक्षित लौटे हरदा: बिरसा मुंडा स्व-रोजगार योजना के तहत मिलेगा 50 लाख रुपये तक का ऋण Big news : अनियंत्रित होकर बस खाई में गिरी , हादसे में 4 लोगो की मौत 44 घायल हुए आज बजेगा सायरन: किस शहर में कितने बजे होगी मॉक ड्रिल भोपाल के बाद उज्जैन में हिंदु लड़कियो को लवजिहाद, ब्लैकमेल शारिरिक शोषण का मामला सामने आया!  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 मई 2025 का राशिफल जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे Harda: बिजली का काम करते समय युवक को लगा करट, मौके पर हुई मौत , परिजनों ने बस स्टैंड चौराहे पर शव रख... प्रेमी की बेवफाई से आहत होकर नाबालिग ने लगाया मौत को गले! सरस्वती शिशु मंदिर के कक्षा 10वीं के छात्र सोहम मोरछले ने 97.2% अंक लेकर मारी बाजी - जिले की प्रावीण... महर्षि ज्ञानपीठ के विद्यार्थियों ने एक बार फिर परचम लहराया 

MP News : अजब प्रेम की गजब कहानी- प्रेमिका के पति से विवाद के बाद प्रेमी बोला मैने प्रेमिका छोड़ा और प्रेमिका बोली मैने प्रेमी को छोड़ा

प्रेम जब परवान चढ़ता है तो वह कुछ भी नही देखता न जाति न धर्म और न ही उम्र इसलिए प्यार को अंधा कहा जाता हैं, प्रेम की अंतिम परिणति त्याग या हालात से समझौता ही होता है।

- Install Android App -

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 शिवपुरी़। एक विवाहित प्रेमिका ने अपने प्रेमी को बुलाया तो वह अपने दो दोस्तो के साथ उसके घर जा पहुंचा। जहां विवाहित प्रेमिका के पति से विवाद हुआ।मामला थानें जा पहुंचा जहां पर दोनो पक्ष को पुलिस ने समझाईश दी और मामला सुलझाया गया।
बड़ागांव थाना के ग्राम हैदरपुर का मामला है। जहां पुलिस और स्वजनों की समझाईश पर मामला शांत हुआ। पुलिस के सामने प्रेमिका ने कहा कि मैने प्रेमी को छोड़ दिया मेरा उससे कोई संबंध नही है वहीं प्रेमी ने कहा कि उसने प्रेमिका को छोड़ दिया उसका कोई रिश्ता नही।इस प्रेम कहानी का आडियो वीडियों भी जहां दोनो एक दूसरे से प्रेम होने की बात कहकर एक दूसरे को छोड़़ना भी कहा है।
यूपी मड़ावरा के ग्राम गोरा की युवती का विवाह से पूर्व प्रेम प्रसंग गांव के युवक से था और शादी के बाद भी चल रहा था।पिछले वर्ष ही युवती का विवाह हैदरपुर में हुआ। रविवार 3 मार्च की रात को युवती का प्रेमी अपने दोस्तो के साथ प्रेमिका के घर पहुंचा। रात में ही युवती के पति से विवाद हो गया।इस दौरान प्रेमी ने युवती के पति से मारपीट की। इस दौरान दोस्त भाग गए मगर प्रेमी पकड़ लिया गया। विवाद की सूचना युवती के पति ने 100 डायल पुलिस को दी। पुलिस ने सबको थाने लाकर पूछताछ की। युवती ने बताया कि ग्राम गोरा के युवक को उसने बुलाया था वहीं युवक ने भी बताया कि प्रेमिका के बुलाने पर वह अपने दो साथियों के साथ ग्राम हैदरपुर पहुंचा था।पुलिस और स्वजनों ने दोनो को प्रेम संबंध विच्छेद करने की समझाइश दी जिस पर दोनो राजी हो गए। पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच राजी से समझौता हो गया है।