ब्रेकिंग
नाबालिग ने 4 वर्षीय मासूम की गला घोंट की हत्या: परिजनो को मासूम के साथ अप्राकृतिक कृत्य की आशंका पाकिस्तान भारत के हमले से बने घाव से उभर नही पा रहा:   बिलोचिस्तान में उठ रही स्वतंत्रता की मांग भारतीय मूल की अनीता आनंद बनी कनाडा की विदेश मंत्री!  खिरकिया: पंचायत सचिव की छत से गिरने से हुई मौत! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करना, नपा नेता प्रतिपक्ष को पड़ा भारी, सिटी कोतवाल... प्रदेश की लाड़ली बहनों के खाते कल आयेंगे 1250 रूपये: गुरूवार को CM मोहन यादव सीधी से जारी करेंगे योज... सरकारी क्वार्टर मे मिली 4 लाशें! मृतक एक ही परिवार से पति पत्नि और बेटा बेटी थे। हत्या या आत्महत्या ... हरदा: ई-केवायसी की कार्यवाही पूर्ण करा लें अन्यथा खाद्यान्न लेने में होगी समस्या हरियाणा के हिसार में 39 बांग्लादेशी पकड़ाए, गैरकानूनी तरीके से रह रहे थे। नहीं मिले दस्तावेज मटका कुल्फ़ी खाने से 40 बच्चे हुए बीमार ,अस्पताल मे कराया भर्ती!  मुंडन कार्यक्रम मे शामिल होने परिज...

MP News: आचार संहिता के बाद भी फायरिंग से दहला जौरा गांव

रुपयों के लेन देन को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार पर किए 5 फायर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना। जिले के जौरा कस्बे में लेन.देन के को लेकर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में किराने की दुकान के सामने मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

बाइक पर सवार 5 फायर कर हो गए  फरार

जानकारी के अनुसार जौरा में हनुमान मंदिर परचून की दुकान कमलेश गुप्ता की है। मंगलवार की रात को वह दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए दुकान के बाहर से ही 5 फायर कर फरार हो गए। डरे सहमें दुकानदार गुप्ता जौरा थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

- Install Android App -

रुपयों का लेन देन को लेकर विवाद

इस मामले में पुलिस का कहना है कि परचून की दुकान संचालक कमलेश गुप्ता का आरोपियों के साथ रुपयों का लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। दुकानदार ने रुपये लौटाए नही तो आरोपियो ने दुकान के सामने जाकर फायरिंग की।दुकानदार आरोपियों को पहचानता है।उसने पुलिस को तीनों के नाम बताए है। फायरिंग करने वालों के मुंह बंधे हुए थै।

दुकान की शटर में बने गोलियों के निशान

दुकानदार के अनुसार बाईक को कपिल सिकरवार निवासी सिकरौदा चला रहा था। उसके पीछे बैठे हुए व्यक्ति को वह नहीं जानता लेकिन सबसे पीछे आकाश सिकरवार निवासी खिढौरा मुंह बांधे बैठा था। उसने कमर से कट्टा निकाल कर दुकान पर फायरिंग की। दुकान के शटर में गोलियों के निशान बने हुए हैं। घटना से पूर्व तीनों ने शराब पी है पुलिस ने तीनो के घरों पर दबिश दी मगर नही मिलें थाना प्रभारी जयभान सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मुरैना न्यूज, MOURENA New