ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP News: आचार संहिता के बाद भी फायरिंग से दहला जौरा गांव

रुपयों के लेन देन को लेकर बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार पर किए 5 फायर

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना। जिले के जौरा कस्बे में लेन.देन के को लेकर हवाई फायरिंग करने का मामला सामने आया है। घटना के संबंध में किराने की दुकान के सामने मोटर साइकिल पर सवार तीन बदमाश दुकान के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की।

बाइक पर सवार 5 फायर कर हो गए  फरार

जानकारी के अनुसार जौरा में हनुमान मंदिर परचून की दुकान कमलेश गुप्ता की है। मंगलवार की रात को वह दुकान पर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर सवार तीन बदमाश आए दुकान के बाहर से ही 5 फायर कर फरार हो गए। डरे सहमें दुकानदार गुप्ता जौरा थाने में पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई।

- Install Android App -

रुपयों का लेन देन को लेकर विवाद

इस मामले में पुलिस का कहना है कि परचून की दुकान संचालक कमलेश गुप्ता का आरोपियों के साथ रुपयों का लेन देन को लेकर विवाद चल रहा है। दुकानदार ने रुपये लौटाए नही तो आरोपियो ने दुकान के सामने जाकर फायरिंग की।दुकानदार आरोपियों को पहचानता है।उसने पुलिस को तीनों के नाम बताए है। फायरिंग करने वालों के मुंह बंधे हुए थै।

दुकान की शटर में बने गोलियों के निशान

दुकानदार के अनुसार बाईक को कपिल सिकरवार निवासी सिकरौदा चला रहा था। उसके पीछे बैठे हुए व्यक्ति को वह नहीं जानता लेकिन सबसे पीछे आकाश सिकरवार निवासी खिढौरा मुंह बांधे बैठा था। उसने कमर से कट्टा निकाल कर दुकान पर फायरिंग की। दुकान के शटर में गोलियों के निशान बने हुए हैं। घटना से पूर्व तीनों ने शराब पी है पुलिस ने तीनो के घरों पर दबिश दी मगर नही मिलें थाना प्रभारी जयभान सिंह यादव का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

मुरैना न्यूज, MOURENA New