MP NEWS : एक वर्ष बाद खुला राज, बचपन के प्यार को पाने के लिए पत्नी ने पति को शराब के साथ पिलाया था जहर
पीएम के दौरान पता चला था कि युवक मौत जहर के सेवन से हुई
मकड़ाई समाचार रीवा। बचपन के प्यार को पाने के लिए पत्नी ने पति को शराब के साथ जहर मिलाकर पिला दिया था, जिससे पति की मौत हो गई थी। यह खुलासा पुलिस ने एक वर्ष बाद सागर भेजे गए विसरा रिपोर्ट आने के बाद किया है। विश्वविद्यालय पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस चौंका देने वाले खुलासे के बाद मृतक परिवार के स्वजन सदमे में हैं। इस पूरे मामले का खुलासा बुधवार को पुलिस ने किया है।
बता दें कि रीवा जिले के विश्वविद्यालय थाना अंतर्गत अजगरहा गांव में 12 अगस्त 2021 को राजू साकेत नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पीएम के दौरान पता चला था कि युवक मौत जहर के सेवन से हुई है। ऐसे में मृतक के स्वजन हत्या का संदेह जताया था। पीएम के बाद जांच के लिए बिसरा सागर भेजा गया था।
इसकी रिपोर्ट में शराब के साथ जहर मिलाकर पिलाने का मामला सामने आया। पुलिस तत्काल सतर्क हो गई और मृतक के जुड़े लोगों की कुंडली खंगालने लगी। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पत्नी अर्चना पर शक हुआ और वह उससे पूछताछ करने लगी। शुरुआत में तो अर्चना पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करती रही, लेकिन पुलिस भी सच तक पहुंचने के लिए जुटी रही। लगातार पुलिस के पूछताछ से अर्चना टूट गई और पति के मौत का गुनाह कबूल लिया।
कैसे दिया था घटना को अंजाम
मृतक राजू साकेत की पत्नी अर्चना साकेत 25 ने पुलिस को बताया कि उसकी बचपन से ही गांव में रहने वाले संदीप साकेत 27 निवासी अमरपाटन से दोस्ती थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे को चाहने लगे। प्यार के लिए मर मिटने की कसमें भी खाई। स्वजन ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसकी शादी राजू साकेत से कर दीशादी के बाद भी वह और संदीप से मिलते जुलते रहे। इसकी जानकारी राजू को हो गई, इसी बात को लेकर दोनों के बीच अक्सर बातचीत हो जाती थी। ऐसे में उसने संदीप के साथ मिलकर राजू को रास्ते से हटाने का फैसला किया। राजू शराब का आदी था, संदीप ने जहर मिलाकर शराब में पिला दिया। शराब पीने के बाद राजू की मौत हो गई।
इनका कहना
मृतक राजू साकेत की मौत शराब में जहर मिलाकर पिलाने से हुई थी। मृतक की पत्नी अर्चना साकेत अपने प्रेमी संदीप साकेत से जहर मंगाकर शराब में मिलाया था। शराब पीने के बाद राजू साकेत की मौत हुई थी। दोनों आरोपितों को हत्या के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
अनिल सोनकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रीवा