ब्रेकिंग
मप्र.में जातिगत टिप्पणी पर दो पक्षों मे मारपीट अब तुम लोग कुर्सी पर बैठ रहे हो ! अपने घर के सामने कु... अलाव से निकली आग ने 3 लोगो को जलाया ! अलाव सेंकने के बाद आग को नही बुझाने पर भड़क गई आग हो गया बड़ा ह... जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने आज से प्रारम्भ होगा ‘‘नर्मदा पेडल फेस्ट’ सीधी में नायब तहसीलदार रिश्वत लेते रंगे हाथ धराया!  काम कराने के बदले 25 हजार लेते लोकायुक्त ने रंग... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह के लिये तिथियां निर्धारित हरदा:- क्षेत्रवासियों व कांग्रेसजनों द्वारा हरदा विधायक डॉ. दोगने का किया सम्मान अतिक्रमण हटाने की मुहिम औपचारिकता बनकर रह गई। पढ़े पूरी खबर हंडिया : सरस्वती शिशु मंदिर के वार्षिकोत्सव में बच्चों ने दी शानदार प्रस्तुति !  महिला की गले मे फंदा फसने से हुई मौत ! आलू प्याज छीलने की मशीन पर कर रही थी काम ! 

MP NEWS : नेशनल हाईवे पर बसोंं पर पथराव, लाठियों से हमला

मकड़ाई समाचार मुरैना। नेशनल हाइवे पर बसोंं पर पथराव किया गया है। बसों पर कुछ लोगों ने लाठियों से भी हमला बोल दिया। बसों पर हमले की यह घटना करुआ और बानमोर औद्योगिक क्षेत्र में घटी। बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावरों ने एक—दो नहीं बल्कि कई यात्री बसों पर हमला किया है। बसों पर पथराव और लाठी-डंडों के इस हमले में कई यात्री हताहत हुए हैं।

बानमोर में बसों पर हमले की यह घटना रात करीब साढ़े सात से आठ बजे के बीच की है। जबकि करुआ के पास बसों पर यह हमला दोपहर में करीब तीन से चार बजे के बीच हुआ था। बस से ग्वालियर से आ रही महिला यात्री आराध्या ने बताया कि बस पर अचानक हमला हुआ तो वे बेहद डर गईं।

यात्रियों को पहले तो लगा कि यह लूटपाट की घटना है, लेकिन ऐसा नहीं था। हमलावरों ने आकर सीधा बसों पर प्रहार किया। बस पर पत्थर मारे और लाठियों से भी हमला बोल दिया था। सभी हमलावर मुंह बांधे हुए थे, लेकिन उनकी संख्या को लेकर पुलिस स्थिति स्पष्ट नहीं कर पाई है।

- Install Android App -

बसोंं पर पथराव और लाठियों से हमला करने की इन घटनाओं में कई लोग भी घायल हुए हैं। जानकारी के अनुसार इस हमले में एक दर्जन से ज्यादा बस यात्री घायल हुए हैं। सबलगढ़ के कुल्होली का सुरेश भी गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों को अस्पताल भेजा गया और इनमें से कुछ यात्रियों को इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है।

पुलिस के अनुसार कुल चार यात्री बसों पर पत्थर मारने और लाठी—डंडों से हमला करने की सूचना प्राप्त हुई है। हमले और विवाद का ठोस कारण तो पता नहीं चला है, लेकिन पुलिस का कहना है कि किराए के विवाद पर यह हमला किया गया है। बस संचालकों के आपसी विवाद में एक गुट ने यह हमला किया है। पुलिस अधीक्षक ललित शाक्यवार का कहना है कि किराए को लेकर हुए विवाद में बस के कांच फोड़े गए हैं। आरोपियों को चिन्हित कर रहे हैं, उनको बख्शा नहीं जाएगा।

इधर बसों पर पथराव करते समय कुछ युवकों द्वारा गुर्जर एकता के नारे लगाने की बात सामने आई है। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किया गया है।दोपहर में राजपूत समाज की रैली के बाद शाम को बसों पर हमले की घटना हुई। दो दर्जन से अधिक युवा हाथ में लाठी, डंडे और पत्थर लेकर एक साथ दौड़े तथा बसों के कांच फोड़ दिए। पुलिस मामले की जांच की बात कह रही है।