हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन अगली सीट के ऊपर तक पहुंच गया
मकड़ाई समाचार उमरिया। राष्ट्रीय राजमार्ग पर उमरिया और चंदिया के बीच छोटी पाली-दुब्बार में सोमवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। शहडोल से कटनी जा रही एक कार सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में एक युवक घायल हो गया जबकि तीन की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसा इतना भीषण था कि कार का इंजन अगली सीट के ऊपर तक पहुंच गया। इससे सामने बैठे दोनों युवक कार में बुरी तरह से फंस गए और उनकी मृत्यु हो गई। जबकि कार के पिछले हिस्से में बैठे एक युवक गंभीर था जिसकी भी मौत हो गई। एक युवक घायल है। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
बहक गई कार : बताया गया है कि कार बेहद तेज गति से जा रही थी और इसी दौरान अचानक बहक गई। बहकने के बाद कार सड़क से उतरी और सड़क के किनारे लगे यूकेलिप्टस के एक बड़े पेड़ से जा टकराई। कार का बोनट पेड़ से टकराते ही फट गया और इंजन अंदर की तरफ धस गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूर तक कार के टकराने की आवाज पहुंची। सड़क से गुजर रहे लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
शहडोल से जा रहे थे कटनी : बताया जा रहा है कि ये सभी शहडोल स्थित किसी वैवाहिक आयोजन में शामिल होने गए थे। देर रात अपने गृह जिले कटनी जाने के लिए शहडोल से निकले थे। इसी दौरान हाईवे प़र स्थित पाली दुब्बार गांव में सड़क हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में बुन्नू शेखर पिता जी कर्नल निवासी कटनी, राम मिलन पिता चौधामी राय निवासी कटनी (पटौधा), प्रहलाद पिता नत्थू साहू निवासी शहडोल (पड़मनिया) के मृत्यु की खबर है,वहींं आशीष पिता प्रहलाद पटेल निवासी कटनी गम्भीर रूप से घायल हैं जो फिलहाल ज़िन्दगी और मौत से जूझ रहा है। बताया जाता है कि ये सभी मृत बुन्नू शेखर के परिवार में हो रहे वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने शहडोल गए थे। आयोजन में शामिल होकर कटनी वापस जा रहे थे, तभी इस दर्दनाक हादसे का शिकार हुए हैं।