ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP NEWS : बड़े भाई ने छोटे भाई की कर दी हत्या,, मामला जानकर आप भी रह जाओगे हैरान

बड़े भाई ने अस्पताल में झूठ बोला…छत से गिरा था

उज्जैन। मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले में बड़े भाई ने छोटे भाई की पीठ पीटकर हत्या कर दी। मिली जानकारी के अनुसार चाय के विवाद में बड़े भाई ने सोते हुए छोटे की कनपटी पर लकड़ी से हमला कर उसे गंभीर घायल कर दिया।।
दूसरा भाई अस्पताल ले गया तो अस्पताल में झूठ बोला कि छत से गिर गया। मृत्यु के बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला कि युवक की हत्या की गई है।

- Install Android App -

पुलिस ने बताया कि दिलीप सिंह उर्फ भीम सिंह पिता करण सिंह 25 वर्ष निवासी चिवड़ी थाना महिदपुर रोड़ को 22 अप्रैल की सुबह 5.30 बजे उसका भाई मांगू घायल हालत में अस्पताल लेकर पहुंचा था।

डॉक्टर द्वारा दिलीप के घायल होने का कारण पूछा तो मांगू ने कहा कि छत से गिरने पर घायल हुआ है। जिसकी सूचना अस्पताल कर्मियों ने पुलिस को दी। इधर दिलीप सिंह की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। पुलिस ने जांच शुरू की और मृतक के घर पहुंचे जहां परिजनों के बयान लिये तो दिलीप की भाभी ने बताया कि रूगनाथ घर में चाय बना रहा था उस दौरान दिलीप ने उसे चाय बनाने से रोका और कहा कि भाभी चाय बना देंगी।

इस पर दोनों के बीच विवाद हुआ और रूगनाथ घर से चला गया। रात में वह घर वापस लौटा तब दिलीप सो रहा था। रूगनाथ ने लकड़ी से दिलीप की कनपटी पर वार कर उसे गंभीर घायल कर दिया जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गई। पुलिस ने बताया कि दिलीप, रूगनाथ, मांगू व एक अन्य कुल चार भाई हैं। मामले में हत्या का केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया है।