भोपाल। मप्र विधानसभा में तीसरी पार्टी बाप पार्टी के एकमात्र विधायक कमलेश्वर डोडियार युवा है। जो अपने तेज तर्रार भाषणों के कारण जाने जाते है। आदिवासी समाज की आवाज उनके हक अधिकार के लिए हमेशा खड़े रहते है। बीते दिनों आदिवासी विधायक कमलेश्वर डोडियार ने सोलहवीं विधानसभा के पहले सत्र में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण के बाद क़रीब 11 मिनट तक अपनी बात रखी।
बाप पार्टी के कमलेश्वर डोडियार ने विधानसभा में पहली बार किन मुद्दों पर रखी बात देखे विडियो pic.twitter.com/rpb67oEkH7
— MAKDAI EXPRESS 24 (@Makdai24) February 13, 2024
उन्होंने कहा की पाँच जनवरी 2011 सुप्रीम कोर्ट जजमेंट भीलप्रदेश, आदिवासी इलाक़ों में एम्स, अन्य मेडिकल संस्थान, आइआईटी, अन्य इंजीनियरिंग संस्थान और तमाम संवैधानिक अधिकारों की माँग सहित राज्यपाल महोदय के संवैधानिक कर्तव्यों को याद दिलाते हुए अभिभाषण के विरोध में आलोचनात्मक बात रखी। देखे उनका यह विडियो।