मकड़ाई समाचार सागर। मध्यप्रदेश के सागर के खजुरिया गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है और गांव के ही रहने वाले आरोपी सरमन को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या महिला को वश में करने की पूजा के बहाने की गई थी। आरोपी ने बताया कि मृतक सुरेंद्र मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। 10 दिन पहले जब वह मेरे घर आया था, उसके बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि सुरेंद्र मुझपर बुरी नजर रखता है। तभी मैंने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी।
आरोपी ने कबूल किया कि हत्या की साजिश रचने के बाद 25 नवंबर की रात करीब तीन बजे वह सुरेंद्र के घर पहुंचा। उसने सुरेंद्र से कहा कि वह ऐसी पूजा कराएगा जिससे उसकी मनपसंद महिला उसके वश में आ जाएगी। सुरेंद्र उसकी बात में आ गया और पूजा के लिए राजी हो गया। दोनों घर से निकले और गांव के बाहर रास्ते पर आ गए।
यहां आरोपी ने मृतक से पूजा करने अगरबत्ती लगवाई और कहा कि आंखे बंद कर लो। आंखे बंद करते ही आरोपी ने छिपाकर रखी कुल्हाड़ी निकाली और मृतक की गर्दन पर दे मारी। कुल्हाड़ी लगते ही सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद आरोपी ने सीने और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।
पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने मोबाइल ले जाकर गांव के ही दीपक सरवरिया के खेत में फेंक दिया था। ताकि पुलिस को गुमराह कर सके और पुलिस दीपक को पकड़े। वहीं कुल्हाड़ी में नदी में धोकर छिपा दी थी। पुलिस ने गांव से करीब 20 किमी दूर से आरोपी सरमन को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।