ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

MP NEWS : महिला को वश में करने की पूजा के बहाने कर दी हत्या, दूसरे के खेत में फेंका मोबाइल

मकड़ाई समाचार सागर। मध्यप्रदेश के सागर के खजुरिया गांव में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने गुत्थी सुलझा ली है और गांव के ही रहने वाले आरोपी सरमन को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या महिला को वश में करने की पूजा के बहाने की गई थी। आरोपी ने बताया कि मृतक सुरेंद्र मेरी पत्नी पर बुरी नजर रखता था। 10 दिन पहले जब वह मेरे घर आया था, उसके बाद मेरी पत्नी ने मुझे बताया कि सुरेंद्र मुझपर बुरी नजर रखता है। तभी मैंने उसे रास्ते से हटाने की ठान ली थी।

आरोपी ने कबूल किया कि हत्या की साजिश रचने के बाद 25 नवंबर की रात करीब तीन बजे वह सुरेंद्र के घर पहुंचा। उसने सुरेंद्र से कहा कि वह ऐसी पूजा कराएगा जिससे उसकी मनपसंद महिला उसके वश में आ जाएगी। सुरेंद्र उसकी बात में आ गया और पूजा के लिए राजी हो गया। दोनों घर से निकले और गांव के बाहर रास्ते पर आ गए।

- Install Android App -

यहां आरोपी ने मृतक से पूजा करने अगरबत्ती लगवाई और कहा कि आंखे बंद कर लो। आंखे बंद करते ही आरोपी ने छिपाकर रखी कुल्हाड़ी निकाली और मृतक की गर्दन पर दे मारी। कुल्हाड़ी लगते ही सुरेंद्र जमीन पर गिर पड़ा। जिसके बाद आरोपी ने सीने और चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी थी।

पुलिस को गुमराह करने के लिए आरोपी ने मोबाइल ले जाकर गांव के ही दीपक सरवरिया के खेत में फेंक दिया था। ताकि पुलिस को गुमराह कर सके और पुलिस दीपक को पकड़े। वहीं कुल्हाड़ी में नदी में धोकर छिपा दी थी। पुलिस ने गांव से करीब 20 किमी दूर से आरोपी सरमन को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म कबूल लिया।