मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल।सरकार का बजट जुलाई माह में प्रस्तुत किया जाने की संभावना है।बजट में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओ मेें राज्य की हिस्सेदार प्रमुखता से तय कि जायेगी। मोहन सरकार के सामने पूर्व शिवराज सरकार के समय से चल रही योजनाओं को निर्बाध रुप से संचालित किया जाना है।
सरकार ने वित्त विभाग के साथ संबधित अन्य विभागों को तैयारी करने के निर्देश दे दिए है। मई माह के अंत तक प्रस्ताव भेजने को कहा गया है। इस बार मप्र सरकार का बजट सवा तीन लाख करोड़ रुपये से अधिक होने क संभावना है।
बजट मे क्या होगा महत्वपूर्ण
इस बार राज्य सरकार के बजट में कर्मचारियों को 56 फीसदी महंगाई भत्ता,3 फीसदी वेतन में वृद्धि,संविदा कर्मचारियों के वेतन में 8 प्रतिशत वृद्धि की मुख्य बांते शामिल है। प्राथमिकता के आधार पर अंशदान विभागों को रखना होगा।
चुनाव से बजट बढ़ा आगे
लोकसभा चुनाव के कारण सरकार ने पूर्ण बजट प्रस्तुत न करके एक लाख 45 हजार करोड रुपये का लेखानुदान प्रस्तुत किया था। जुलाई 2024 तक के लिए यह व्यवस्था की गई है। इसमें किसी तरह कर संबंधी नए प्रस्ताव तथा व्यय के नए मद सम्मिलित नहीं किए।
लाड़ली बहना योजना
लाड़ली बहना योजना की सफलता सरकार की सफलता बनी हुई है। यह योजना भाजपा के लिए तुरुप का इक्का साबित हुई हैें मप्र सरकार में भाजपा की 4 बार बहुमतों से आने का श्रेय प्रदेश की महिलाआंे को जाता है।सरकार के सामने इस योजना को संचालित करना अब मजबूरी भी हो गया हे।