ब्रेकिंग
हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ... आज भारत बंद है: देश भर मे 9 जुलाई बुधवार को बैंकिंग, इंश्योरेंस, डाक सेवा, कोयला खनन और निर्माण क्षे... बोवनी खराब होने पर मिलती है फसल बीमा राशि

MP NEWS : लुटेरी दुल्हनों के बाद अब फर्जी भाई भी गिरफ्तार, ये है पूरा मामला

मकड़ाई समाचार ग्वालियर। लुटेरी दुल्हनों के बाद अब ग्वालियर पुलिस ने उनके फर्जी भाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। लुटेरी दुल्हनों का फर्जी भाई उज्जैन से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की गिरफ्त में आया फर्जी भाई ही गिरोह का मास्टरमाइंड है जो अच्छे घरों के लड़कों की तलाश करता था और फिर सुंदर अनाथ युवतियों से उनकी शादी कराता था। शादी होने के बाद लुटेरी दुल्हनें घर से नकदी और जेवारात लेकर फरार हो जाती थीं।

उज्जैन से गिरफ्तार हुआ फर्जी भाई लुटेरी दुल्हनों की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस लगातार गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी हुई थी। इसी कड़ी में उज्जैन से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी का नाम संदीप शर्मा है जो लुटेरी दुल्हनों का फर्जी भाई है। संदीप गिरोह का मास्टर माइंड है जो कि बड़े घरों के कुंवारे लड़कों की तलाश करता था और पूरी वारदात की प्लानिंग करता था। बता दें कि ग्वालियर के रहने वाले एक कारोबारी ने दिसंबर 2020 में अपने दो सगे भाईयों की शादी दो सगी बहनों से की थी जो कि लुटेरी दुल्हनें थीं और शादी के बाद घर से लाखों के जेवरात और लाखों रुपए कैश लेकर गायब हो गई थीं। उस शादी में सुनील शर्मा लुटेरी दुल्हनों का फर्जी बना था और अपना नाम सुनील मित्तल बताया था। पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए इंदौर, उज्जैन औऱ ग्वालियर में वारदात को अंजाम देना कबूल किया है।

- Install Android App -

शादी के 3 महीने बाद लुटेरी दुल्हनें हो गई थीं फरार बता दें कि ग्वालियर शहर के बिलौआ थाना क्षेत्र के रहने वाले कपड़ा व्यापारी नागेन्द्र जैन ने दिसंबर 2020 में अपने दोनों छोटे भाइयों दीपक और सुमित की शादी उज्जैन की रहने वाली नंदनी मित्तल व रिंकी मित्तल से कराई थी। शादी की बातचीत इंदौर के रहने वाले बाबूलाल जैन के जरिए शुरु हुई थी और नंदनी व रिंकी के भाई ने दोनों बहनों का रिश्ता तय किया था। शादी 15-20 दिन बाद भी रिंकी व नंदिनी अपने ससुराल से मायके चली गईं थी लेकिन 9 जनवरी को अपने भाइयों के साथ वापस लौटीं थीं। कुछ दिन पहले एक बार फिर दोनों अपने मायके चली गईं और कई बार बुलाने के बाद भी वापस नहीं लौटीं। रिंकी और नंदिनी के काफी दिनों तक वापस न लौटने पर घरवालों को शक हुआ तो उन्होंने घर की तलाशी ली। घर से 8 लाख रुपए के जेवरात व सात लाख रुपए नकद गायब थे।

फेसबुक ने खोला फरेबी दुल्हनों का राज रिंकी और नंदिनी के घर से जेवरात और नकदी लेकर फरार होने के बाद जब परिवार वालों ने सोशल मीडिया फेसबुक पर पड़ताल की तो जो जानकारी मिली उसे जानकर परिवारवालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। फेसबुक से पता चला कि रिंकी और नंदिनी पहले से ही शादीशुदा हैं और नंदिनी का तो एक बच्चा भी है। दोनों की फेसबुक आईडी नंदनी प्रजापति और टीना यादव के नाम से है। इसी तरह रिंकी मित्तल की फेसबुक ID रिंकी प्रजापति के नाम से है भाई संदीप मित्तल की फेसबुक आईडी संदीप शर्मा व भाभी रीना मित्तल की आईडी रीना चंदेल तथा दूसरे भाई आकाश मित्तल की आईडी आकाश मराठा के नाम से है। पीड़ित व्यवासी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने छापेमार कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मामले में अन्य आरोपियों पर गिरफ्तारी का दबाव पड़ने पर नंदनी और रिंकी ने डबरा कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया था। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया था।