मकड़ाई एक्सप्रेस भोपाल। सियाराम वेयरहाउस मझौली में मूंग की खरीदी के दौरान गड़बड़ी उजागर होने के बाद जिले में हड़कम्प मच गया था। इसके तत्काल बाद वेयरहाउसिंग एंड लाजिस्टिक्स कार्पोरेशन की सिहोरा शाखा प्रबंधक लक्ष्मी ठाकुर का प्रशासनिक आधार पर भोपाल तबादला कर दिया गया। इतनी बड़ी गड़बड़ी के बावजूद उनको भारमुक्त कर रिलीव करने की बजाय अभी भी सिहोरा में ही पनाह दे रखी है।
लक्ष्मी ठाकुर जांच टीम के साथ
सम्पूर्ण जांच प्रक्रिया के दौरान लक्ष्मी ठाकुर टीम के साथ ही जांच में शामिल रहीं। ऐसे में भोपाल स्तर से हुई जांच पर भी संदेह की आंच पड़ने लगी है। डब्ल्यूएचएलसी केे जिला प्रबंधक सखाराम निमोदा बोले- जांच भोपाल से आए वरिष्ठ अधिकारियों ने की है। रिपोर्ट भी उन्हें ही तैयार करना है, इसलिए जांच के संबंध में जो भी जानकारी होगी वह टीम ही दे सकती|