ब्रेकिंग
मूंग खरीदी की मांग सहित अन्य मांगों को लेकर एक माह से चल रहा धरना आज स्थगित हुआ, किसान आक्रोश मोर्चा... सिवनी मालवा: समय से स्कूल नहीं पहुँच रहे शिक्षक, प्रवेश उत्सव के बाद से ही शासकीय प्राथमिक शाला चांग... तलाकशुदा पति ने किया पत्नि से दुष्कर्म: पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया दुष्कर्म का मामला दर्ज  प्रभारी मंत्री श्री सारंग 4 जुलाई को हरदा जिले में एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे कलेक्टर श्री जैन ने लेपटॉप वितरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं का जायजा लिया पुलिस, राजस्व व खनिज विभाग का दल अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री जैन ने बैठक में द... सिराली: बहनोई और उसके दोनों बेटों ने महिला के साथ खेत में की मारपीट महिला का सिर फूटा। Today news: प्रदेश मे आज अति भारी बारिश का अलर्ट,  किस जिले में कब होगी बारिश पढ़िये थाने मे ले जाकर टीटीई से मारपीट कर लिखवाया राजीनामा Aaj ka rashifal: आज दिनांक 3 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

MP NEWS : सगाई के लिए लडक़ी लेकर मां के पास पहुंचा था, दुश्मनों ने दनादन गोलियां दाग कर दी हत्या

मकड़ाई समाचार दतिया। सगाई के लिए शिवपुरी जिले के करैरा से लडक़ी को लेकर मां को दिखाने आए युवक की कुछ लोगों ने पुरानी रंजिश के चलते गुरुवार को गोली मारकर हत्या कर दी। घटनाक्रम से घबराकर लडक़ी बिलखती हुई वहां से भाग गई। घटना जिगना थाना क्षेत्र के नुनवाहा गांव की है। पुलिस ने पांच लोगों पर हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। कल्ला पर पूर्व में हुई संजीव यादव की हत्या में शामिल होने का शक था।

पुलिस के मुताबिक नुनवाहा गांव निवासी कल्ला अहिरवार (25) की गांव के यादव समुदाय के लोगों से रंजिश चल रही थी। तीन माह पहले हुई संजीव यादव की हत्या में उसके भाइयों को शक था कि कल्ला भी वारादात में शामिल है। भले ही पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया, लेकिन मृतक के भाइयों की उस पर खुन्नस थी। पुलिस के मुताबिक गुरुवार की सुबह जब कल्ला गांव में ही था तब पांच लोगों ने मिलकर उसे भगवानदास के खेत के पास दबोच लिया। एक व्यक्ति ने कट्टे से पहली गोली उसकी बाईं कांख के पास मारी जो कि धंसते हुए सीने के पास पहुंच गई। जब वह जमीन पर गिर गया तो उसे सीधा कर माथे में गोली दागी। रफ्तार कम होने से गोली माथे में धंस ही नहीं सकी। और बाहर ही फंसी रह गई। माथे में गडढा हो गया। दूसरी ओर कल्ला के भाई का कहना है कि आरोपी संख्या में एक दर्जन से ज्यादा थे।

करैरा में हुई थी लडक़ी से मुलाकात

- Install Android App -

कल्ला पर शिवपुरी जिले के विभिन्न थानों में मामले दर्ज थे। कल्ला को डर था कि संजीव के परिजन उसे मार देंगे। इसीलिए वह पिछले तीन महीने से गांव नहीं आया था। करैरा के पास एक गांव में अपने मामा के घर रह रहा था। यहीं उसकी मुलाकात एक लडक़ी से हो गई थी। दोनों शादी करना चाह रहे थे। मां से मिलवाने वह लडक़ी को गुरुवार को ही घर लाया था। परिजन ने उनके रिश्ते की हामी भी भर दी थी।

दो सगे भाई समेत पांच नामजद

पुलिस के मुताबिक हत्या के मामले में नुनवाहा गांव के ही पांच लोग नामजद हैं। इनमें मंगल व पहलवान यादव पूर्व में मृत हुए संजीव यादव के भाई हैं व अंकित यादव, रवींद्र यादव, सोनू यादव परिवार के लोग हैं। फिलहाल कोई आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है

दो सगे भाइयों समेत पांच लोगों को कल्ला अहिरवार की हत्या में नामजद किया है। उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। भास्कर शर्मा, थाना प्रभारी, जिगना