ब्रेकिंग
संकट मोचन हनुमान मंदिर में सच्चे श्रद्धा से आए भक्तों की होती है मनोकामना पूरी खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाये जाने पर 2 प्रकरण बनाये हंडिया : पीएम श्री माध्यमिक विद्यालय हंडिया में मनाया गया गुरु पूर्णिमा पर्व, वरिष्ठ शिक्षकों का किय... देश मे बारिश ने बिगाड़े हालत, मध्यप्रदेश में नर्मदा नदी उफान पर , दिल्ली में भारी बारिश आवागमन बाधित,... मोहित हत्याकांड में फरार आरोपी भी पकड़ाए, चार पुलिस वालों की संलिप्तता पर उठे सवाल ! आखिर कौन पुलिस व... गुरु पूर्णिमा हमारे अज्ञान को दूर करने वाले शिक्षकों के सम्मान में मनाई जाती है।- ज्योतिष गुरू पंडित... घोर कलयुग : मां के साथ बेटे ने की धोखाधड़ी, खाते से निकाले 5 लाख रुपए , मां की शिकायत पर थाने में बे... Live today: नर्मदा नदी उफान पर मां नर्मदा का रौद्र रूप देखे। हंडिया और नेमावर घाट से लापरवाही अनदेखी : प्रशासन पर भारी ठेकेदार नर्मदा नदी में बाढ़ के बाद भी ठेकेदार चला रहा है नाव, हो स... नर्मदा नदी : एसडीएम परिहार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया ! पटवारी सचिव और कोटवार को सतत ...

MP NEWS: सांसद को पहले व्हाट्सअप पर किया वीडियो कॉल , फिर भेजा अश्लील मेसेज , रुपयों की मांग, FIR दर्ज

भोपाल।  सांसद प्रज्ञा सिंह से ब्लैकमेलिंग व्हाट्सएप पर अश्लील वीडियो भेज कर ठगने का प्रयास किया गया। भाजपा सांसद को यह कॉल रविवार शाम को दो अलग-अलग नंबरों से आए थे। सांसद ने जब कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया तो आरोपियों ने रिकॉर्डिंग वीडियो सांसद को भेजकर रुपए की मांग की। सांसद ने जब आरोपियों को रुपए देने से इंकार कर दिया तो उन्होंने सांसद को जान से मारने की धमकी दी। सांसद की शिकायत के बाद टीटी नगर थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
भोपाल से बीजेपी साध्वी प्रज्ञा सिंह से ब्लैकमेलिंग कर साइबर ठगों ने ठगने का प्रयास किया। सांसद के मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप वीडियो कॉलिंग कर एक अश्लील वीडियो भेजा गया। जिसकी रिकॉर्डिंग करने के बाद आरोपियों ने सांसद को ब्लैकमेल किया और रुपए की मांग भी की। मामला सनसनीखेज होने के बाद पुलिस आरोपियों की खोजबीन में जुट गई है।

- Install Android App -

धमकी देकर किया ब्लैकमेल
सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने बताया कि रविवार शाम को एक लड़की का उनके व्हाट्सएप नंबर पर वीडियो कॉल आया था। वीडियो में कुछ देर बाद लड़की ने अपने को कपड़े उतारना शुरू कर दिए। यह देख सांसद ने तत्काल फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। कुछ देर बाद एक दूसरे नंबर से एक रिकॉर्डिंग वीडियो सांसद के नंबर पर भेज दिया गया। आरोपी ने फोन पर धमकी देकर सांसद को ब्लैकमेल किया और कहा कि अगर वह उसकी मांग पूरी नहीं करेंगी तो यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा। इसके बाद सांसद ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।

टीटी नगर थाना प्रभारी चेंनसिंह रघुवंशी ने बताया कि सांसद के बंगले से शिकायत आने के बाद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी ने पहले सांसद को अश्लील फोटो और वीडियो भेजें उसके बाद फोन कर उनसे अपशब्द भी कहे। साथ ही उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है। मोबाइल नंबर को ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए साइबर सेल की मदद ली गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।