ब्रेकिंग
रीवा: गैंगरेप केस के 8 आरोपियो को उम्रकैद: ऐसे नर पिशाचों को मृत्युदंड दिया जाना चाहिये आजीवन कारावा... LIVE Today बनासकांठा विस्फोट - डेढ़ दर्जन चिताओं का एक साथ हुआ अंतिम संस्कार! हादसे में हंडिया और संद... बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ...

MP NEWS : 40 वर्षीय महिला का पहले से था 30 साल का प्रेमी, फिर 25 साल के युवक से हुआ प्यार तो पुराने की करा दी हत्या

युवक की लाश कोरावं में नहर किनारे सड़क पर पड़ी मिली 

मकड़ाई समाचार रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा जिले के चाकघाट थाना इलाके के अंतर्गत आने वाले कोरावं गांव में दो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा हो गया है। पुलिस के अनुसार, 40 वर्षीय महिला को 25 साल के युवक से प्यार हो गया। खास बात ये है कि, महिला का पहले से भी एक प्रेमी था जो महिला के नए प्यार में रुकावट बनने लगा था। ऐसे में नए प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने अपने पुराने प्रेमी की गोली मारकर हत्या करवा दी।

फिलहाल, पुलिस ने महिला और उसके नए प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके साथ ही पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल हुई बिना नम्बर की बाइक, 1 देसी कट्टा, 3 कारतूस के खाली खोखे, 2 मोबाइल जब्त कर लिए हैं।

2 फरवरी को गुमशुदगी, 3 फरवरी को मिली लाश

- Install Android App -

घटना की जानकारी देते हुए चाकघाट थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर ने बताया कि, 3 फरवरी को फरियादी संतलाल आदिवासी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, राकेश उर्फ कल्लू आदिवासी 2 फरवरी की शाम को घर से निकला था। वो बीती रात से घर नहीं लौटा। गुमशुदगी की शिकायत के आधार पर जब पुलिस ने युवक की तलाश शुरु की तो अगले ही दिन 3 फरवरी को युवक की लाश कोरावं में नहर किनारे सड़क पर पड़ी मिली थी। पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला कि, युवक की गोली मारकर हत्या की गई थी। उस दौरान आरोपी अज्ञात थे।

एसएसपी ने किया था घटनास्थल का निरीक्षण

एसएसपी नवनीत भसीन ने संबंधित पुलिस थाने को निर्देश देते हुए जल्द से जल्द मामले को निपटाते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी करने को कहा था। इसपर पुलिस ने अपने मुखबिर नेटवर्क को सक्रीय किया। इसके बाद मिली सूचना के आधार पर संदेही अशोक मांझी को अभिरक्षा में लिया गाय। इसके बाद संदिग्ध से पूछताछ में त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में हत्या का मामला सामने आया।

त्रिकोणीय प्रेम संबंध में हत्या

थाना प्रभारी अरविन्द सिंह राठौर के अनुसार, अशोक मांझी पुत्र पप्पू लाल मांझी (25) निवासी गन्था, अनीता आदिवासी पति रहीस आदिवासी (40) निवासी रायपुर बस्ती सोनौरी थाना सोहागी ने त्रिकोणीय प्रेम संबंध में राकेश उर्फ कल्लू आदिवासी (30) निवासी कोरावं की हत्या की गई थी।