ब्रेकिंग
इंदौर: पत्नी और सालियो की प्रताडना से तंग आकर युवक ने की आत्महत्या! सुसाईड नोट मे लगाए ससुराल पर कई ... नेता प्रतिपक्ष अमरलाल रोचलानी ने हरदा नगर पालिका में भ्रष्टाचार और प्रशासनिक लापरवाही पर उठाए गंभीर ... टिमरनी: युवा समाजसेवी पार्षद पुनीत जायसवाल के सानिध्य में 55 धर्मांवलम्बियों का जत्था महाकुंभ के लिए... प्रयागराज महाकुंभ : कुंभ स्नान से पापों का नाश होता है। और पुण्य की प्राप्ति होती है। हरदा जिले के ल... रहटगांव: राजस्व विभाग मेहरबान हल्का पटवारी दीपेश गौर पर, नहीं की कार्यवाही, गलत रिपोर्ट पेश कर किसान... स्वदेशी मेले में मशहूर जादूगर देव श्री ने किया जनता का मनोरंजन, दिखाया हैरतअंगेज नजरबंद काला जादू, ज... Harda news: दर्दनाक सड़क हादसा तेज रफ्तार कार मकान में घुसी एक साल के पोते को खिला रहे दादा की मौत, ... दुष्कर्म और हत्या के मामले मे 5 लोगो को फांसी की सजा एक को उम्र कैद! पिता के सामने पहले किशोरी से दु... मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक

MP TET Varg 3 Exam 2024: मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती परीक्षा का नोटीफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करे डाउनलोड

MP TET Varg 3 Exam 2024: मध्यप्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी! MP Teacher TET Varg 3 Exam 2024 का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 अक्टूबर 2024 से शुरू होगी, और आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2024 तय की गई है। परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 से किया जाएगा। इस पात्रता परीक्षा को पास करने के बाद, उम्मीदवार मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षक भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ

  • ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 1 अक्टूबर 2024
  • आवेदन की आखिरी तारीख: 15 अक्टूबर 2024
  • परीक्षा तिथि: 10 नवंबर 2024

आवेदन शुल्क

  • सामान्य वर्ग: ₹500
  • EWS, OBC, SC/ST: ₹250

शैक्षणिक योग्यता

MP TET Varg 3 Exam के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी को कक्षा 12वीं में 50% अंकों के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। साथ ही D.Ed (डिप्लोमा इन एजुकेशन) डिग्री भी होनी चाहिए। यदि कोई अभ्यर्थी स्नातक की पढ़ाई कर रहा है या उसने प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा किया है, तो वह भी आवेदन कर सकता है। ध्यान दें कि B.Ed की डिग्री वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।

यह भी पढ़े:- जल्दी से करवाएं E-KYC, नहीं तो राशन कार्ड से कट जाएगा नाम, नहीं मिलेगा राशन

आयु सीमा

इस परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई अधिकतम आयु सीमा तय नहीं की गई है। लेकिन न्यूनतम आयु 21 वर्ष होना आवश्यक है। यह सिर्फ़ पात्रता परीक्षा है, इसके बाद उम्मीदवारों को चयन प्रक्रिया के अगले चरण में शामिल होना होगा।

परीक्षा केंद्र

- Install Android App -

MP Teacher TET Varg 3 की परीक्षा मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रमुख शहर हैं: बालाघाट, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खण्डवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी, और उज्जैन।

परीक्षा का प्रारूप

MP TET Varg 3 की परीक्षा कुल 150 अंकों की होगी। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 90 अंक पास होने के लिए अनिवार्य हैं, जबकि OBC, SC/ST, EWS और दिव्यांगजनों के लिए 75 अंक अनिवार्य हैं। इस परीक्षा को एक बार पास करने के बाद इसकी वैधता जीवन भर की होगी, यानी दोबारा परीक्षा देने की ज़रूरत नहीं होगी।

परीक्षा पास करने के लाभ

MP TET Varg 3 की पात्रता परीक्षा पास करने के बाद अभ्यर्थी को मध्यप्रदेश में सरकारी स्कूलों में शिक्षक पद के लिए होने वाली चयन परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। पात्रता परीक्षा पास करना पहला कदम है, लेकिन अंतिम चयन के लिए दूसरी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करना ज़रूरी है।

सामान्य सवाल-जवाब

Q: MP TET Varg 3 Exam 2024 के लिए आवेदन कब शुरू होंगे?
Ans: 1 अक्टूबर 2024 से आवेदन शुरू होंगे और 15 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे।

Q: क्या B.Ed वाले अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं?
Ans: नहीं, B.Ed डिग्रीधारी अभ्यर्थी इस परीक्षा के लिए पात्र नहीं हैं।

Q: MP TET Varg 3 की वैधता कितनी होती है?
Ans: एक बार परीक्षा पास कर लेने के बाद इसकी वैधता जीवन भर की होती है।

Q: MP TET Varg 3 की परीक्षा कब होगी?
Ans: परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 से किया जाएगा।

Q: क्या MP TET पास करने के बाद नौकरी मिलती है?
Ans: नहीं, यह सिर्फ़ पात्रता परीक्षा है। इसके बाद चयन परीक्षा होगी, जिसमें पास होने पर ही नौकरी के लिए मौका मिलेगा।

 

यह भी पढ़े:- Low Cibil Score पर घर बैठे पाएं ₹2 लाख तक का लोन, ऐसे करें आवेदन