ब्रेकिंग
Bhopal:समाज सेवा के रूप में कार्य सम्पादित करें समिति प्रबंधक - विश्वास कैलाश सारंग, सहकारिता मंत्री हरदा विधायक डॉ. दोगने द्वारा विधानसभा में उठाया एम.डी ड्रग्स एवं अवैध शराब का मुद्दा, पूर्ण तरह से प... Harda news: यातायात प्रभारी संदीप सुनेश ने स्कूली बच्चों को बताई यातायात पुलिस की कार्यप्रणाली, संके... सिवनी मालवा: सामाजिक कार्यकर्ताओं व समिति सदस्यों ने अपने जन्मदिन पर लगाए पौधे हरदा मप्र:मदिरा के अवैध विक्रय व संग्रहण के 6 प्रकरण दर्ज राजौरी जिले के एक गांव में आतंकवादियों द्वारा सुरक्षा चौकी पर गोलीबारी ,एक सैनिक घायल, अमरनाथ यात्रा... हरदा: एक बृक्ष १०० पुत्र समान कार्यक्रम हुआ आयोजित,वृक्ष मित्रों का हुआ सम्मान, युवा समाजसेवी पत्रका... खंडवा : कही शहर के नालों की सफाई मात्र खानापूर्ति तो नहीं? - शिवसेना खंडवा: सिंधी समाज का चालिहा पर्व 16 से समाजजन रखेंगे 40 दिन कठिन उपवास। इंदौर आईजी ने लिया एक्शन: पुलिस पुल पर कर रही अवैध वसूली, चौकी प्रभारी सहित चार निलंबित ,मोरटक्का प...

Mumbai News : मुस्लिम समाज में नरेंद्र मोदी का नाम आदर और सम्मान से लिया जाएगा – आरिफ मोहम्मद खान

UCC समान नागरिक संहिता आने से मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा। UCC का उद्देश्य समान न्याय उपलब्ध कराना है

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुंबई। केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने प्रधानमंत्री मोदी को लेकर बड़ा दावा किया है। महाराष्ट्र के ठाणे में UCC पर बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि विषय में मुस्लिम समाज में नरेंद्र मोदी का नाम उसी आदर और सम्मान से लिया जाएगा जैसे हमारे देश में कई दूसरी कुप्रथाओं को खत्म करने के लिए दूसरे समाज सुधारकों का लिया जाता है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कहा कि UCC आने से मुस्लिम महिलाओं को बराबरी का हक मिलेगा।

मुस्लिम समाज में भी नरेंद्र मोदी का नाम आदर और सम्मान से लिया जाएगा

ठाणे में समान नागरिक संहिता को लेकर सभा को केरल के राज्यपाल बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे रत्ती भर भी शक नहीं है कि जैसे कई कुप्रथाओं को हटाने वाले लोगों का नाम सम्मान से लिया जाता है, मुस्लिम समाज में भी नरेंद्र मोदी का नाम उसी आदर और सम्मान के साथ लिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘केरल जैसी जालिम सामाजिक व्यवस्था देश मे कहीं नहीं थी। स्वामी विवेकानंद ने तब कहा था कि ये पागलखाना है। 40 प्रतिशत महिलाओं को पूरे कपड़े पहनने की इजाजत नहीं थी, लेकिन आज केरल आइए तो सबसे ज़्यादा शिक्षा वहीं है। बहुत कुछ बदल गया है।’

UCC का उद्देश्य समान न्याय उपलब्ध कराना है

समान नागरिक संहिता पर बोलते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि UCC का उद्देश्य समान न्याय उपलब्ध कराना है। क्या किसी को ये अच्छा लगता है कि जब कोई महिला अदालत में गई तो उससे पहले पूछा जाता है कि कहीं तुम मुसलमान तो नहीं हो। अगर मुस्लिम हो तो शिया हो या सुन्नी हो, या कुछ और। अंग्रेज अदालत को असिस्ट करने के लिए पंडित और मौलवी देते थे, आज तो वे भी नहीं हैं। अभी सारी जिम्मेदारी एक यंग मजिस्ट्रेट पर होती है कि वह पता करें कि कौन-सा धर्म है और उसी हिसाब से तय करें कि क्या होना चाहिए। जरा सी गलती होने पर सब उस पर थोप दिया जाता है। इससे सिर्फ कन्फ्यूजन पैदा हो रहा है।

- Install Android App -

Don`t copy text!