दूसरी बार संबंध बनाने का दबाब बनाया तो पीड़ित ने परिजनों को बताया और एफआईआर दर्ज कराई।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल। राजधानी मे अपराधियो के हौसले इतने बुलंद है कि सूखी सेवनिया के एक युवक ने दिन दहाडे कक्षा 8 की छात्रा का अपहरण कर भोपाल से इंदौर ले गया वहां उसके साथ दुष्कर्म किया किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। डरी-सहमी छात्रा ने घटना के 14 दिन तक अपने स्वजन से यह बात छुपाए रखी।
आरोपी द्वारा पीड़ित पर एक बार फिर उस पर संबंध बनाने का दबाव डालने लगा तो छात्रा ने परिजनो के साथ जाकर सूखी सेवनिया थाना में शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि 14 वर्षीय नाबालिग सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती है और आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसी गांव का युवक राहुल ड्राइवरी करता है।वह विगत 25 जनवरी को छात्रा को अगवा कर अपने साथ बस में बैठाकर ले गया।इंदौर के पास जंगल में किसी परिचित के कमरे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया। अगले दिन 26 जनवरी को उसे धमकी देकर घर छोड़ दिया।पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध पोक्सो समेत विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।