हंडिया : धार्मिक तीर्थ नगरी में धूमधाम से मनाया गया मां रेवा का जन्मोत्सव, लाखो श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
सुमित खत्री, हंडिया : हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी लोक आस्था का महापर्व मां रेवा का जन्मोत्सव शुक्रवार को धार्मिक नगरी हंडिया में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
सुबह से विधि विधान के साथ सड़क घाट पर जलमंच का निर्माण कर धार्मिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया,आचार्य पंडित श्री रामचन्द्र जी गीते के सानिध्य में मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया गया,जल मंच के पास आयोजन समिति की ओर मां नर्मदा की रेत से मगरमच्छ का निर्माण किया गया था,मां रेवा के आंचल में बने जल मंच पर महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। महाआरती के बाद समिति की ओर से मां रेवा को चुनरी अर्पित की गई | इस दौरान आयोजन समिति के अलावा समस्त नगर वासी तथा दूर दूर से पधारे श्रद्धालु मौजूद रहे।
इसके बाद कन्या भोजन तथा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें समस्त श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर स्वयं को धन्य किया, वहीं मां रेवा के नाभि कुंड पर भी अधिक संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजन अर्चन किया, नर्मदा जन्मोत्सव में शामिल होने के लिए नगर से ही नहीं बल्कि आसपास के क्षेत्र से भी काफी श्रद्धालु मौजूद रहे। इस दौरान नर्मदा स्नान का दौर भी दिनभर चलता रहा,जो देर शाम तक जारी रहा,नर्मदा जन्मोत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए राजस्व एवं पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा।

विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने मां नर्मदा को 501 मीटर की चुनरी अर्पित की –
वही हरदा विधायक डॉक्टर आर के दोगने ने जीवन दायनी मां नर्मदा जी के जन्मोत्सव (नर्मदा जयंती) के पावन पर्व पर ग्राम हंडिया में स्थित मां नर्मदा जी के मंदिर में पूजन-अर्चन कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना कर मां नर्मदा को 501 मीटर की चुनरी अर्पित की |
________________________________
हरदा की आज की ताजा खबरे यह भी पढ़े ( पढ़ने के लिए क्लिक करे ) –
- Harda News: गरीब आदिवासी किसान के खाते से 70 लाख रूपये डकार गए वन विभाग का बाबु, गुंडा बाबू और पटवारी
- हरदा : 12 वी कक्षा के छात्र की लाश कुएं में मिली, हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी
- हरदा : हरदा जिले में 15 वर्षीय नाबालिग के साथ तीन दरिंदो ने किया था गैंगरेप, कोर्ट ने अब सुनाई तीनो को सजा