ब्रेकिंग
सिवनी मालवा: भाजपा पिछड़ा मोर्चा नगर अध्यक्ष ने मंदिर मे महिला से की छेड़छाड़: FIR दर्ज हरदा से संदलपुर रेलवे लाइन बनाने के लिए जमना जैसानी फाउंडेशन  ने पीएम एवं रेल मंत्री को रजिस्टर्ड डा... हरदा बड़ी खबर: पंजाब बैंक प्रबंधक के विरूद्ध उपभोक्ता आयोग का वारंट, किसानो को बीमा राशि का भुगतान न... हरदा: कृषि उपज मंडी में 11 से 13 अक्टूबर तक नीलामी कार्य बंद रहेगा हरदा: महिलाओं और बालिकाओं पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ ब्लॉक स्तरीय उपवास एवं कन्यापूजन कार्यक्रम हरदा: जिला जनसुनवाई पहुंचे ग्रामीण, पंचायत सचिव उमाशंकर गौर पर लगाए आरोप: सचिव ने परिवार और चेहेतो क... हंडिया: प्राचीन चमत्कारिक स्थान बाबा हिंडोलनाथ धाम पर विधायक रामकिशोर दोगने का फलों से किया तुलादान ... राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब हर महीने दो बार मिलेगा राशन Navodaya Vidyalaya Admission 2024: कक्षा 9वी और 11वी के रजिस्ट्रेशन हुए शुरु, देखे पूरी खबर सोयाबीन के दामों में बड़ा उछाल: किसान भाइयों के चेहरे पर आई मुस्कान Soyabean Rate Today

Narmadapuram Breaking: नकली पुलिस कर्मी ईरानी डेरा के कुख्यात बदमाश निकले एक आरोपी पकड़ाया तीन की तलाश जारी

के के यदुवंशी, सिवनी मालवा : नकली पुलिस कर्मी बनकर चेकिंग के नाम पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में आम जन को लूटने वाले लुटेरों की गैंग को पकड़ने में सिवनी मालवा पुलिस ने सफलता हासिल की है। आज सिवनी मालवा पुलिस ने प्रेस कांफ्रेश कर इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ० गुरकरन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्रा के निर्देशन में तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) सिवनी मालवा राजू रजक के नेतृत्व में थाना सिवनी मालवा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी करके संपत्ति संबंधी अपराधो को कारित करने बाले आरोपियों का खुलासा किया गया। सिवनी मालवा पुलिस ने प्रेस वार्ता में बताया की थाना सिवनी मालवा मे दिनांक 27/12/2023 को फरियादी शंकरलाल तिवारी पिता शिवचरण तिवारी उम्र 88 साल निवासी वार्ड नं. 8 जैन मंदिर गली सिवनी मालवा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी की वह 10/45 बजे के करीब नर्मदा मंदिर से भगवान के दर्शन करके घर जा रहा था । तभी कल्लु चौक सिवनी मालवा पर दो व्यक्ति उसके पास पैदल आये और उसे रोका और कहने लगे की शासन का आदेश है बड़े साहब आगे खड़े हुए है और बहुत चोरिया हो रही है कोई भी किमती सामान गले एवं हाथ में न पहनो कहकर दुसरे व्यक्ति ने उसका शर्ट एवं पैंट की जेब चेक किया फिर दाहिने हाथ की तर्जनी अगुली में पहनी सोने की अगुठी देखकर कहने लगे कि इतना सोना पहनकर क्यो घूम रहे हो और उसकी सोने की अगुठी निकालकर एक कागज की पुड़िया बनाकर उसने उसके जेब में रख दी एवं तर्जनी अगुली में एक ताबे की अगुठी उसकी अगुली में कब पहना दी पता नहीं चला। अज्ञात व्यक्ति उसकी सोने की पुरानी इस्तेमाली अगुठी जो करीब एक तोला किमती करीब 50,000 रूपये की धोखाधड़ी कर उसे बेवकुप बनाकर उसकी सोने की अगुठी चोरी करके ले गये। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 747/2023 धारा 420.34 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया।

उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिवनी मालवा निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती, थाना प्रभारी शिवपुर उनि विवेक यादव, थाना प्रभारी डोलरिया उनि खुमान सिंह पटेल की पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा तकिनिकी माध्यम एवं मुखबिरी सहायता से पुख्ता जानकारी मिलने पर ईरानी डेरा नर्मदापुरम में दबिश दी गयी। जो मौके पर कासिम पिता अफसर सय्येद उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वाल टोली नर्मदापुरम की धड़ पकड़ की गयी ।

- Install Android App -

जिससे घटना के संबंध मे पूछताछ की जिसके द्वारा उसके साथी 01. हमीदा पिता अफसर खान उम्र 32 वर्ष निवासी ग्वाल टोली नर्मदापुरम 02. ज़ाहिद उर्फ वोलु पिता अफसर खान उम्र 40 वर्ष निवासी ग्वाल टोली नर्मदापुरम 03. गटरा उर्फ अप्पा पिता अफसर खान उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 32 ईदगाह के पास ग्वाल टोली नर्मदापुरम के सहयोग से चारो आरोपियों ने उक्त घटना करना स्वीकार किया।

एवं थाना सिवनी मालवा के अन्य प्रकरण अपराध क्रमांक 594/2023 धारा 379,34 भादवि की घटना दिनांक 16/10/2023, अपराध क्रमांक 65/2024 धारा 420,34 भादवि की घटना दिनांक 28/01/2024 की घटनाओ को उसके साथियो के साथ अंजाम देना बताया एवं जिले व आस- पास के अन्य थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की घटनाए करना स्वीकार किया। आरोपी कासिम पिता अफसर सय्येद के कब्जे से घटना में प्रयुक्त काली मोटर सायकल रॉयल इंफील्ड कंपनी की हंटर व मोबाइल एवं फरियादी से ठगी गयी एक सोने की अंगूठी को विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। घटना के अन्य आरोपी फरार है।
जिनकी पुलिस टीम द्वारा तलाश की जा रही है।

एसपी ने पुलिस टीम को ईनाम देने की घोषण की –

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम मे सराहनीय कार्य करने वालो को पृथक से इनाम देने की घोषणा की |

पुलिस टीम – थाना प्रभारी सिवनी मालवा निरीक्षक सज्जन सिंह मुकाती, थाना प्रभारी शिवपुर उनि विवेक यादव, थाना

प्रभारी डोलरिया उनि खुमान सिंह पटेल, उनि विपिन पाल थाना कोतवाली नर्मदापुरम, उनि संजय पांडे, उनि शहजाद खान, उनि नागेश वर्मा, सउनि सुरजीत सिंह ठाकुर, आरक्षक 598 धर्मेन्द्र राजावत, आरक्षक 751 अजय, आरक्षक 392 बसंत लोंगरे,, आरक्षक 15 ओम प्रकाश जाट, आरक्षक 830 राहुल राजपूत, आरक्षक 286 मुकेश झाडे, आरक्षक 55 अशोक मीना थाना सिवनी मालवा, आरक्षक 535 महेन्द्र गुर्जर, आरक्षक 704 अमर, आरक्षक 443 सतीश थाना शिवपुर, आरक्षक अंकित धनगर, राजकुमार झपाटे थाना कोतवाली नर्मदापुरम, प्र०आर० आरक्षक प्रीतम बाबरिया थाना माखन नगर ।