नर्मदापुरम।: इस बार तवा डेम में पर्याप्त पानी है। गेहूं चने की फसलों की कटाई चल रही है। अब किसान तीसरी फसल मूंग की तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार को कलेक्टर सोनिया मीना की अध्यक्षता में हुई जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक में पानी छोड़ने को लेकर प्रस्ताव पास हुए। जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री व्हीके जैन ने तवा बांध में वर्तमान में 52 फीसदी पानी बचा है। समिति सदस्यों ने नहर में 25 मार्च से आगे पानी छोड़ने पर जोर दिया।
तवा बांध से नर्मदापुरम के किसानों के लिए 30 मार्च से पानी छोड़ने पर सहमति बनी। इस बार 3600 हेक्टेयर रकबे में ज्यादा सिंचाई होगी।
सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा ने कहा- उनकी विधानसभा क्षेत्र का कुछ हिस्सा टेल क्षेत्र में आता हैं उन्हें आवश्यकता पड़ने पर पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध हो सके इसका प्रबंध किया जाए। तवा नहर से नर्मदापुरम व हरदा जिले के लिए 57 दिवस का प्लान बनाया गया है। तवा जलाशय में 997 एमसीएम पानी है, जो गत वर्ष की तुलना में डेढ़ एमसीएम ज्यादा है। कलेक्टर ने अवगत कराया की नहर में मरम्मत की आवश्यकता है।