Navratri 2023 : आज नवरात्रि का त्योहार आरंभ हो चुका है। नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा अपनी कृपा बरसती है और आपके जीवन में परेशानियां को खत्म करती है इस दौरान कुछ लोगो की किस्मत के सितारे चमकेंगे और उनके जीवन में अपार खुशियां आयेंगी। ऐसे में आइए जानते है कुछ ऐसी राशियां जिनके ऊपर मां दुर्गा मेहरबान होगी, आइए जानते है कुछ ऐसी राशियों के नाम:
मेष राशि:
मेष राशि के जातकों के लिए यह नवरात्रि का अवसर कई शुभ संयोग लेकर आएगा। इस दौरान कारोबार में बड़ी डील मिलेगी। यही नहीं आप दिन दुगुनी रात चौगुनी तरक्की करेंगे। समाज में आपकी मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी और जबरदस्त धन लाभ भी होगा।
मिथुन राशि:
मिथुन राशि के लोगों के लिए यह नवरात्रि नए विकास के अवसर लेकर आएगी। इस दौरान आपकी अन्य कार्यों में रुचि बढ़ेगी और धन लाभ के अवसर भी खुलेंगे। यात्रा करने से आपको मानसिक सुख की प्राप्ति होगी।
सिंह राशि:
इस राशि के लोगो को नवरात्रि के दौरान रचनात्मकता में बढ़त होगी। आप जिस कार्य को करेंगें उसमें आपको सफलता मिलेगी। इस दौरान आपके घर सुख समृद्धि बढ़ेगी। घर में कोई खुशखबरी आएगी।
मकर राशि:
इस राशि के लोगों के लिए नवरात्रि लव लाइफ में ट्विस्ट लेकर आएगी। विवाह के योग बनना भी तय है। यह दिन सम्मान और प्रसन्नता से भरपूर रहेंगे. विवाद से दूर रहे अपने काम पर ध्यान दें।
मीन राशि:
इस दौरान इन राशि के लोगों को पुत्र रत्न की प्राप्ति का योग है। पैसों से जुड़ी समस्याएं खत्म होगी। प्रमोशन के योग है। बिजनेस में तरक्की के नए दरवाजे खुलेंगे।
नवरात्रि के दौरान जरूर करें यह उपाय:
अगर आपको पैसों से जुड़ी परेशानी है तो नवरात्रि के अष्टमी और नवमी पर लाल वस्त्र में नारियल डाल कर उसे वर्क प्लेस पर रख दें। अगर आए दिन घर में झगड़े होते है या पति- पत्नी के बीच अनबन होती है तो माता रानी पर दंपति अवश्य चुनरी चढ़ाएं इससे जिंदगी से जुड़ी सभी परेशानियां दूर होती है।
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. makdaiexpress24.com इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.