हरदा / म.प्र.डे राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के मार्गदर्शन में महिला हिंसा के विरूद्ध ‘नई चेतना 3.0 अभियान’ आयोजित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत हरदा जिले ग्रामीण क्षेत्रों में महिला हिंसा के विरूद्ध राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वसहायता समूहों की महिला सदस्यों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में गठित स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा ग्राम स्तर पर यह जेण्डर जागरूकता अभियान 23 दिसम्बर 2024 तक चलाया जायेगा।
आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह सदस्यों द्वारा अभियान के संबंध में विभिन्न बैठकों व उनके परिसंघो में निरंतर चर्चा और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे है। उन्होंने बताया कि ग्राम स्तर पर किशोर- किशोरियों महिलाओं व पुरुषों के साथ सीधे संवाद कर महिला हिंसा के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान के तहत जागरूकता रैली, रंगोली, प्रशिक्षण, समूह चर्चा, एवं शपथ के माध्यम से जन जागरूकता को बढ़ावा दिया जा रहा है।
सीईओ श्रीमती झानिया ने बताया कि पंचायत स्तर पर प्रशिक्षणो के माध्यम से ग्रामीणजनों को महिला हिंसा रोकने के लिए प्रेरित और जागरूक किया जा रहा है। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के साथ-साथ अन्य विभागों द्वारा भी सामूहिक प्रयास किये जा रहे है। आजीविका मिशन द्वारा स्थापित लोक अधिकार केन्द्रो के माध्यम से भी महिलाओं के विरुद्ध हिंसा के प्रति जागरूकता की पहल की जा रही है।