NEWS MANDSOUR : पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का खेजडि़या में दिव्य दरबार लगा,हनुमान चालीसा का गूढ़ रहस्य बताया
बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री हेलीकाप्टर से सीतामऊ पहुंचे। यहां भक्तों से मिले और चिर परिचित अंदाज में सभी का अभिवादन किया। शाम को कथा में श्री हनुमान चालीसा की एक-एक चौपाई का गूढ़ रहस्य बताया। 8 जून को सुबह खेजडि़या में कथा स्थल पर (DIVYA DARWAR ) दिव्य दरबार लगा।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मंदसौर | पंडित धीरेंद्रकृष्ण शास्त्री बुधवार दोपहर 2:30 बजे सीतामऊ की धरती पर उतरे। उनकी झलक पाने बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। हेलीपेड जयकारे से गुंजायमान हो गया। पंडित शास्त्री खुली जीप पर सवार होकर भक्तों का अभिवादन स्वीकारते हुए (SITAMOW) सीतामऊ में ही निवास पर पहुंचे। तीन दिवसीय हनुमंत कथा के शुभारंभ से पूर्व ही पूरा पंडाल भर गया। बाहर से सैकड़ों महिलाओं व पुरुषों ने यहां डेरा डाल दिया है। उनके ठहरने एवं सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए बालाजी सेवा समिति द्वारा हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। हजारों कार्यकर्ता सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। आयोजन के सूत्रधार कैबिनेट मंत्री हरदीपसिंह डंग आयोजन को सुचारू रूप देने में लगे हैं। सीतामऊ में स्कूल के पास ही बने फार्म हाउस पर ही पंडित शास्त्री ठहरे।
केवल कथा में आने-जाने वाले जनसमुदाय व सेवादल कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग आरक्षित किया गया है। ग्राम खेजडि़या में तो धार्मिक मेले का नजारा दिख रहा है। खेजडि़या का श्री बालाजी मंदिर तो श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। ग्रामवासी भी उत्साह व उमंग के साथ सेवाएं दे रहे हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल लगा हुआ है प्रशासनिक अमला चुस्त हैं।