ब्रेकिंग
जल जीवन मिशन की सभी पेयजल योजनाएं 30 अप्रैल तक पूर्ण करें,  समय सीमा में कार्य पूर्ण नहीं करने वाली... कौन बना रहा है सड़क?? नगर पालिका, पंचायत, नहर विभाग को नहीं मालूम , विभागों सहित नागरिकों को भी जानका... MP BIG NEWS: देवास पुलिस ने किया जुए के अड्डे का पर्दाफाश, देवास हरदा सीहोर के 10 जुआरी गिरफ्तार, ₹ ... बातें हरदे की ... दाजी -बदामी संग व्यापारी ने CM हेल्पलाइन पर की शिकायत,महिला ने मेरी निजी भूमि पर टपरी बनाकर किया जबरन कब्जा सिराली: नरवाई जलाने के मामले में हल्का पटवारी की रिपोर्ट पर आदिवासी किसान पर एफआईआर दर्ज हंडिया स्वच्छता के नाम पर हजारों रुपए प्रतिमाह निकल रहे कागजों पर इधर गंदगी कीचड़ का लगा हुआ अंबार, ... भारतीय किसान यूनियन का अनोखा प्रदर्शन: भैंस पर 'मध्यप्रदेश सरकार' लिखकर बजाई पुंगी पिपल्या सिराली: अविश्वास प्रस्ताव खारिज , सरपंच समर्थकों ने जुलूस निकाला। महिला सरपंच ममता बल्लभ दा... Big Breaking News mp: तूफान गाड़ी तूफान की तरह 10 फिट गहरी खाई में गिरी 6 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर घा...

Old 50 Rupee Note : खास नंबर वाले 50 रुपये के नोट से होगी पैसों की बारिस, बस ये काम करें

Old 50 Rupee Note : आज के समय पैसा बेहद जरुरी होता है। इसकी तुलना किसी चीज से नहीं हो सकती है। पैसा ऐसी चीज है जिससे हम कुछ भी चीज की खरीदारी कर सकते हैं। ऐसे में अगर आप काफी सारी पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। इसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है और न ही ज्यादा ही मेहनत करने की जरुरत है।

Old 50 Rupee Note

आप घर में बैठे-बैठे ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। सिर्फ इस काम के लिए आपके पास पुराने नोट और पुराने सिक्के होने चाहिए। इसके साथ ही ऐसे नोट भी होने चाहिए जिनमें कोई खास सीरियल नंबर हो, इस समय हम आपको 50 रुपये के नोट के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका सीरियल नंबर काफी खास होगा।

- Install Android App -

50 रुपये के नोट की खासियत

वहीं 50 रुपये के नोट की खासियत की बात करें तो इस नोट में 5FG लिखा होना चाहिए। वहीं इस नोट के बदले में 4 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं। असल में इस नोट पर RBI के पूर्व गवर्नर IG पटेल के साइन भी हैं तो आपकी किस्मत के चार चांद लग जाएंगे। इसके साथ में आपके पास 50 रुपये वाले नोट पर सीरियल नंबर 786 लिखा होना बेहद जरुरी है। इस नोट की खास बात इसका 786 नंबर ही है। अगर आपके पास ऐसा नोट हैं तो आपकी लॉटरी लग सकती है। ऐसा माना जाता है कि ये नंबर काफी लकी होता है। क्यों कि मुसलमान और हिंदू धर्म के लोग इस नोट को सुख और समृद्धि का प्रतीक मानते हैं।

जानें कैसे बेचें Old 50 Rupee Note

आपको बता दें अगर आपके पास इन पुराने नोटों और सिक्कों को सेल करना है तो इसके लिए आपको खुद को सेलर के तौर पर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आपको इसे Www.Ebay.Com पोर्टल पर डिटेल को डालनी होगी। यहीं नहीं कुछ करने के बाद खुद के पास मौजूद सिक्के की फोटो क्लिक करके इश पर अपलोड करनी होगी। इसके बाद जिसे नोट पसंद आएगा वह आपसे खुद ही कॉन्टैक्ट करेगा।