ब्रेकिंग
गुर्जर समाज के होनहार उत्कृष्ट अंकों से सफलता हासिल करने छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान  !   मप्र बिग न्यूज: भारी बारिश की संभावना को देखते हुये कलेक्टर ने जारी किया आदेश सिवनी मालवा: शराब ठेकेदार ने नियमों को ताक में रखकर बिना अनुमति पंचायत क्षेत्र में खोल दी अवैध शरा... हंडिया में मुहर्रम का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। पुलिस प्रशासन के द्वारा किए गए थे पुख़्... हरदा दुखद खबर: पति ने शराब के लिए मांगे पत्नी से रुपए, नहीं देने पर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट मप्र के शहडोल में भारी बारिश से हाहाकार: रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल, सड़कें और घरों में भी भराया बार... हरदा: डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को साकार कर रही केंद्र की मोदी सरकार -राजेश वर्मा  गुर्जर समाज हरदा के द्वारा मेद्यावी छात्र सम्मान एवं छात्रवृति वितरण कार्यक्रम  कार्यक्रम आज Aaj ka rashifal: आज दिनांक 6 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे भव्य चातुर्मास सत्संग का आयोजन आज से: निकलेगी हनुमान मंदिर से विशाल वाहन रैली एवं ग्राम चौतलाय से कल...

OMG! चींटियों का विवाद पहुंचा थाने, शिकायत में महिला ने कहा- साहब! घर में घुस जाती हैं चींटियां

रायपुर। आपने थाने में मारपीट, चोरी, लूट, हत्या डकैती जैसे मामले आते देखा होगा। इन दिनों रायपुर की सिविल लाइन थाने में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां चींटियों को पालने को लेकर मचा विवाद थाने पहुंच गया है। अब पुलिस उसे सुलझाने में लग गई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र राजातालाब निवासी जाहिदा बेगम ने शिकायत की है कि उसके पड़ोसी ने चींटियां पाल रखी है जो उनके घर में घुस रही हैं। चींटियों को हटाने की बात कहने पर विवाद हो रहा। दरअसल, पड़ोसी जुम्मन खान ने चींटियों को पाल रखा है। विश्वास है कि चींटियों को पालने व शक्कर खिलाने से पाप धुलते हैं। चींटियों पालना उसका शौक भी बन गया है। उसने गली में अपने घर से चार कदम दूर एक किनारे पर दो सीमेंट व ईंट का छोटा सा टैंक बना रखा है। उसमें शक्कर डालकर रखता है। उसी में लगभग 80 हजार चींटियां रहती हैं।

इस वजह से हो रहा विवाद

- Install Android App -

इस टैंक के सामने ही शिकायतकर्ता महिला का घर बन रहा है। चींटियां वहां भी घुस रही हैं। महिला को डर है कि जब पूरी तरह से घर बन जाएगा तो चींटियों को झुंड सीधे उसके घर के अंदर जाएगा। महिला ने थाने में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि चींटियों को हटाने के कहा गया तो जुम्मन और उसके बेटे ने विवाद किया।

16 वर्ष से पाल रहा चींटिया

जुम्मन खान ने नईदुनिया को बताया कि वह तकरीबन 16 वर्ष से चींटियां को पाल कर रखा है। सुबह, दोपहर और शाम इन्हें खाने में शक्कर देता है। रोजाना 60 रुपये की शक्कर चींटियों को खिलाता है। जुम्मन का यह भी कहना है कि शुरुआत में वह चींटियों को ऐसे ही शक्कर खिला देता था। इसके बाद धीरे-धीरे अब शौक के रूप में पाल लिया है।

रायपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा, चींटियों के घर के अंदर प्रवेश करने की शिकायत थाने में प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइस दी जाएगी। चींटियों की वजह किसी को दिक्कत न हो इसके लिए हटवाने की प्रक्रिया की जाएगी।