ब्रेकिंग
Budget 2025: क्या PM Kisan की राशि बढ़कर ₹10,000 होगी? किसानों को बजट से मिल सकती है बड़ी राहत! कलयुगी छोटे भाई ने बुजुर्ग बड़े भाई और बुजुर्ग बेबा बहन के साथ की धोखाधड़ी, बुजुर्ग भाई बहन जनसुनवाई... Ladki Bahin Yojana: December की किस्त कब आएगी? मुख्यमंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी! जनकल्याण शिविरों का आयोजन जारी: "प्रशासन गांव की ओर" अभियान के तहत ग्रामीणों को उनके गांव में ही उपल... नर्मदा पेडल फेस्ट’’ के तहत रविवार को नागरिकों ने की साइकिलिंग सुश्री भारती किशोरी के मुखारबिंद से हो रही नानीबाई के मायरे की कथा वैश्य महासम्मेलन की टिमरनी तहसील इकाई की वार्षिक बैठक का हुआ आयोजन टिमरनी में कांग्रेसियों द्वारा अमित शाह की फोटो पर गेट वेल सुन मामू लिखकर गुलाब के फूल भेंट किए! हरदा: कुमुद ने जीता वर्ल्ड चेम्पियनशिप कराटे गोल्ड मेडल, हरदा जिले का नाम किया रोशन पुलिस लाइन हरदा में नशा एक अभियान जागरूकता कार्यक्रम का सफल आयोजन । नुक्कड़ नाटक के जरिये भी पुलिस बल...

OMG! चींटियों का विवाद पहुंचा थाने, शिकायत में महिला ने कहा- साहब! घर में घुस जाती हैं चींटियां

रायपुर। आपने थाने में मारपीट, चोरी, लूट, हत्या डकैती जैसे मामले आते देखा होगा। इन दिनों रायपुर की सिविल लाइन थाने में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां चींटियों को पालने को लेकर मचा विवाद थाने पहुंच गया है। अब पुलिस उसे सुलझाने में लग गई है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र राजातालाब निवासी जाहिदा बेगम ने शिकायत की है कि उसके पड़ोसी ने चींटियां पाल रखी है जो उनके घर में घुस रही हैं। चींटियों को हटाने की बात कहने पर विवाद हो रहा। दरअसल, पड़ोसी जुम्मन खान ने चींटियों को पाल रखा है। विश्वास है कि चींटियों को पालने व शक्कर खिलाने से पाप धुलते हैं। चींटियों पालना उसका शौक भी बन गया है। उसने गली में अपने घर से चार कदम दूर एक किनारे पर दो सीमेंट व ईंट का छोटा सा टैंक बना रखा है। उसमें शक्कर डालकर रखता है। उसी में लगभग 80 हजार चींटियां रहती हैं।

इस वजह से हो रहा विवाद

- Install Android App -

इस टैंक के सामने ही शिकायतकर्ता महिला का घर बन रहा है। चींटियां वहां भी घुस रही हैं। महिला को डर है कि जब पूरी तरह से घर बन जाएगा तो चींटियों को झुंड सीधे उसके घर के अंदर जाएगा। महिला ने थाने में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि चींटियों को हटाने के कहा गया तो जुम्मन और उसके बेटे ने विवाद किया।

16 वर्ष से पाल रहा चींटिया

जुम्मन खान ने नईदुनिया को बताया कि वह तकरीबन 16 वर्ष से चींटियां को पाल कर रखा है। सुबह, दोपहर और शाम इन्हें खाने में शक्कर देता है। रोजाना 60 रुपये की शक्कर चींटियों को खिलाता है। जुम्मन का यह भी कहना है कि शुरुआत में वह चींटियों को ऐसे ही शक्कर खिला देता था। इसके बाद धीरे-धीरे अब शौक के रूप में पाल लिया है।

रायपुर के सिविल लाइन थाना प्रभारी सत्य प्रकाश तिवारी ने कहा, चींटियों के घर के अंदर प्रवेश करने की शिकायत थाने में प्राप्त हुई है। शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों को बुलाकर समझाइस दी जाएगी। चींटियों की वजह किसी को दिक्कत न हो इसके लिए हटवाने की प्रक्रिया की जाएगी।