इंदौर: गेर मे रंग लगाने के बहाने मंगल सूत्र चेन झपटने वाली 14 महिलायें , 5 पुरुष धराए, सभी महिला पुरुष चोर बाहर राज्यों से आए थे।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर । अभी हाल की घटनाओ को देखते हुए अपराध की सम्भावना के मद्दे नज़र डीसीपी (अपराध) राजेश त्रिपाठी ने अपराध शाखा की टीम को सादे कपड़ों में तैनात किया गया था।
रंग लगाने बहाने जेवर चोरी
गेर मे निगरानी कर रही पुलिस टीम ने राजवाड़ा पुलिस चौकी के समीप कुछ महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में देखा। आरोपित महिलाएं रंग लगाने की आड़ में जेवर चुराने की कोशिश कर रही थीं। पुलिसकर्मियों ने 14 महिलाओं और पांच पुरुषों को पकड़ा है।
आरोपियो के विरद्ध मामला दर्ज
सभी आरोपियो के विरुद्ध शहर के एमजी रोड थाना में केस दर्ज किया गया है। डीसीपी के मुताबिक आरोपित दीपक निवासी हरिनागर पलवन (हरियाणा), पवन पुत्र पदम, अमरजीत निवासी वल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनू सिंह निवासी बैगपुर (फरीदाबाद), ओमवीर निवासी तिगोटा (फरीदाबाद) और रेखा (बीकानेर), सीमा (डूंगरपुर), सपना (हरियाणा), कृष्णा (हरियाणा), सुमन, उषा, वीरो, परवाह, आरती, मीना, मंजू, ज्योति, शालू और ज्योति भल्लू को पकड़ा गया है।
कैसे लगी भनक इन्हे
पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर गेर की खबर देखी थी। इसके बाद चोरी करने के लिए आई थीं। महिलाओं को चिह्नित (टारगेट) कर पुरुषों को घेर लेती थीं। फिर धक्का-मुक्की कर चेन व मंगलसूत्र निकाल लेती थीं। पुलिस ने आरोपित महिलाओं से एक कटर और चेन बरामद की है।