ब्रेकिंग
कार में नग्न होकर घूम रही लड़कियों ने पोर्न वीडियो के लिए बुजुर्ग को बनाया शिकार वीडियो देख लोगो में... मकड़ाई एक्सप्रेस खबर का असर : हंडिया: रेत का अवैध खनन कर परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्राली ज़ब्त:  चाल... सिहोर जिले में वन माफिया बेखौफ अधिकारियों की मिलीभगत से चल रही अवैध सागौन कटाई और परिवहन. पिकअप वाहन... लव जिहाद की महिला सब इंस्पेक्टर भी ही शिकार, इश्तिहाक ने खुद को अमन बताकर महिला एस आई से दोस्ती की पत्रकारों की अधिमान्यता पर सीधी कार्रवाई अब नहीं होगी संभव:  एफआईआर के आधार पर अधिमान्यता रद्द करने... हरदा: आदर्श यदुवंशी समाज के 47 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ, कार्यकम में बची हुई एक ट्राली पूरी खेत में... आम तोड़ने पर प्रबंधक ने छात्र को डंडे से पीटा, वैदिक विद्यापीठ ने प्रबंधक व्यास को निलंबित किया: SP ... हरदा: श्री भुआणा प्रांतीय गुर्जर गौरव सम्मान समारोह आज 4 मई को, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में... हास्य रस के कवि शिरीष अग्रवाल को PHD की उपाधि  Aaj ka rashifal: आज दिनांक 4 मई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे

इंदौर: गेर मे रंग लगाने के बहाने मंगल सूत्र चेन झपटने वाली 14 महिलायें , 5 पुरुष धराए, सभी महिला पुरुष चोर बाहर राज्यों से आए थे।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर । अभी हाल की घटनाओ को देखते हुए अपराध की सम्भावना के मद्दे नज़र डीसीपी (अपराध) राजेश त्रिपाठी ने अपराध शाखा की टीम को सादे कपड़ों में तैनात किया गया था।

रंग लगाने बहाने जेवर चोरी

गेर मे निगरानी कर रही पुलिस टीम ने राजवाड़ा पुलिस चौकी के समीप कुछ महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में देखा। आरोपित महिलाएं रंग लगाने की आड़ में जेवर चुराने की कोशिश कर रही थीं। पुलिसकर्मियों ने 14 महिलाओं और पांच पुरुषों को पकड़ा है।

- Install Android App -

आरोपियो के विरद्ध मामला दर्ज

सभी आरोपियो के विरुद्ध शहर के एमजी रोड थाना में केस दर्ज किया गया है। डीसीपी के मुताबिक आरोपित दीपक निवासी हरिनागर पलवन (हरियाणा), पवन पुत्र पदम, अमरजीत निवासी वल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनू सिंह निवासी बैगपुर (फरीदाबाद), ओमवीर निवासी तिगोटा (फरीदाबाद) और रेखा (बीकानेर), सीमा (डूंगरपुर), सपना (हरियाणा), कृष्णा (हरियाणा), सुमन, उषा, वीरो, परवाह, आरती, मीना, मंजू, ज्योति, शालू और ज्योति भल्लू को पकड़ा गया है।

कैसे लगी भनक इन्हे

पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर गेर की खबर देखी थी। इसके बाद चोरी करने के लिए आई थीं। महिलाओं को चिह्नित (टारगेट) कर पुरुषों को घेर लेती थीं। फिर धक्का-मुक्की कर चेन व मंगलसूत्र निकाल लेती थीं। पुलिस ने आरोपित महिलाओं से एक कटर और चेन बरामद की है।