ब्रेकिंग
अकेलेपन में उपजा आत्मा का संगीत - मीराबाई और कबीर का अद्वितीय सत्य: राकेश यादव की कलम से हॉस्टल की चौथी मंजिल से कूदा छात्र हुई मौत:  मृतक छात्र ने सुसाईड नोट मे माता पिता और दोस्त से मांग... संभागायुक्त श्री तिवारी ने कलेक्ट्रेट का निरीक्षण किया, शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन अधिका... खुशखबरी! MP में गेहूं बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए आपके जिले में कितने किसानों ने कराया! Mp ... हरदा: कलेक्टर ने एक आरोपी को जिला बदर करने के आदेश जारी अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना: खुशखबरी! MP सरकार दे रही है अंतरजातीय विवाह करने पर 2 लाख रुपये, ऐ... हरदा: समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन के लिये 31 मार्च तक पंजीयन कराएं हरदा: जनकल्याणकारी योजनाओं में शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत करें: कलेक्टर श्री... Big Breking News: बुजुर्ग महिला को रखा 2 महीने डिजिटल अरेस्ट ठगे 20 करोड़ हरदा विधायक ने विधानसभा में जिले के मुद्दे मांगे उठाई। साथ ही कर्ज पर कर्ज लेने वाली मोहन राज सरकार ...

इंदौर: गेर मे रंग लगाने के बहाने मंगल सूत्र चेन झपटने वाली 14 महिलायें , 5 पुरुष धराए, सभी महिला पुरुष चोर बाहर राज्यों से आए थे।

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 इंदौर । अभी हाल की घटनाओ को देखते हुए अपराध की सम्भावना के मद्दे नज़र डीसीपी (अपराध) राजेश त्रिपाठी ने अपराध शाखा की टीम को सादे कपड़ों में तैनात किया गया था।

रंग लगाने बहाने जेवर चोरी

गेर मे निगरानी कर रही पुलिस टीम ने राजवाड़ा पुलिस चौकी के समीप कुछ महिलाओं को संदिग्ध अवस्था में देखा। आरोपित महिलाएं रंग लगाने की आड़ में जेवर चुराने की कोशिश कर रही थीं। पुलिसकर्मियों ने 14 महिलाओं और पांच पुरुषों को पकड़ा है।

- Install Android App -

आरोपियो के विरद्ध मामला दर्ज

सभी आरोपियो के विरुद्ध शहर के एमजी रोड थाना में केस दर्ज किया गया है। डीसीपी के मुताबिक आरोपित दीपक निवासी हरिनागर पलवन (हरियाणा), पवन पुत्र पदम, अमरजीत निवासी वल्लभगढ़ (फरीदाबाद), सोनू सिंह निवासी बैगपुर (फरीदाबाद), ओमवीर निवासी तिगोटा (फरीदाबाद) और रेखा (बीकानेर), सीमा (डूंगरपुर), सपना (हरियाणा), कृष्णा (हरियाणा), सुमन, उषा, वीरो, परवाह, आरती, मीना, मंजू, ज्योति, शालू और ज्योति भल्लू को पकड़ा गया है।

कैसे लगी भनक इन्हे

पुलिस पूछताछ में महिलाओं ने पुलिस को बताया कि सोशल मीडिया पर गेर की खबर देखी थी। इसके बाद चोरी करने के लिए आई थीं। महिलाओं को चिह्नित (टारगेट) कर पुरुषों को घेर लेती थीं। फिर धक्का-मुक्की कर चेन व मंगलसूत्र निकाल लेती थीं। पुलिस ने आरोपित महिलाओं से एक कटर और चेन बरामद की है।