ब्रेकिंग
हरदा: डीजे वाले बाबू ने प्रतिबंधात्मक आदेश का उल्लंघन किया, एफआईआर दर्ज कालोनाइजर द्वारा खेतों में प्लाट काट बेचे जा रहे है!  रोका जाए: नगर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन  हरदा पुलिस की सोशल मीडिया एडवाइजरी जारी, नागरिकों से की अपील अवैध ईट भट्टा संचालक: अजनाल नदी भाट परेटिया में नदी किनारे अवैध मिट्टी की खुदाई वर्षों से हो रही, वे... नर्मदा किनारे चल रहे अवैध ईट भट्टा संचालकों के खिलाफ ग्रामीण हुए एकजुट, बोले अब गांव में नहीं लगने द... मप्र में आर्मी के लिए 7.5 लाख ट्रक तैयार!  ड्राइवर और कंडक्टरों की छुट्टी निरस्त, देश के लिए 24 घंट... हरदा: साहूकारों के दबाव में युवक ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी! परिवार में थी शादी, खुशियां म... प्रदेश में कितने शस्त्र लायसेंस धारक है विभाग को नही है जानकारी प्रदेश मे अंर्तसुरक्षा की दृष्टि से... Harda: दुनिया ने देखा सिंदूर का शौर्य:  भारत की सेना के सम्मान भाजपा युवा मोर्चा मैदान में: विजय जेव... हरदा: एसपी श्री चौकसे ने रजत पदक विजेता कनुप्रिया को सम्मानित किया

ONEPLUS 8 SERIES 14 अप्रैल को होगी लॉन्च, जाने कीमत

वनप्लस (OnePlus) की बहुचर्चित 8 (OnePlus 8 Series) सीरीज 14 अप्रैल को बाजार में दस्तक देने वाली है। इसके साथ ही कंपनी ने इस जानकारी की पुष्टि की है। वहीं कंपनी के मुताबिक, वनप्लस 8 सीरीज को ग्लोबल लेवल पर ऑनलाइन इवेंट के जरिए उतारा जाएगा। इसके साथ ही फीचर्स की बात करें तो यूजर्स इस सीरीज के स्मार्टफोन में 90 गीगाहर्ट्ज का एमोलेड डिस्प्ले, दमदार प्रोसेसर और शानदार कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा वनप्लस 8 सीरीज का 5जी वेरिएंट भी पेश किया जाएगा।

वनप्लस 8 सीरीज का लॉन्चिंग इवेंट
कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को ध्यान में रखते हुए वनप्लस ने इस सीरीज को ऑनलाइन लॉन्च करने का फैसला लिया है। इस सीरीज का लॉन्चिंग कार्यक्रम भारतीय समयानुसार रात 8.30 बजे से शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकता है । वहीं, दूसरी तरफ सूत्रों की मानें तो कंपनी इस सीरीज की कीमत प्रीमियम रेंज में रखेगी।

 

- Install Android App -

वनप्लस 8 अब तक की सबसे दमदार सीरीज
कंपनी के सीईओ पीट लाउ ने कहा है कि वनप्लस 8 अब तक की सबसे दमदार और आकर्षक स्मार्टफोन सीरीज होगी। साथ ही यूजर्स को इस सीरीज के डिवाइस में हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और वनप्लस का सिग्नेचर पावरफुल परफॉर्मेंस सेटअप मिलेगा।

वनप्लस 8 सीरीज के तहत तीन डिवाइस उतारे जाएंगे
कंपनी 8 सीरीज के तहत OnePlus 8 और OnePlus 8 प्रो को उतार सकती है। तो दूसरी तरफ वनप्लस 8 लाइट को भी पेश किया जा सकता है। हालांकि, तीनों स्मार्टफोन की कीमत और फीचर्स की जानकारी लॉन्च इवेंट के बाद ही मिलेगी।