ब्रेकिंग
टिमरनी: सीनियर स्टेट चैंपियनशिप खेलने के लिए टीम जबलपुर रवाना ! हरदा: सोयाबीन : कैसे बिकेगी समर्थन मूल्य पर सोयाबीन, किसान परेशान, न खरीदी हुई शुरू और नहीं स्लॉट हो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 22 नवंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बानापुरा में बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमे श्रद्धालु , हजारों श्याम प्रेमियों को बाबा का श्याम क... हरदा: स्वरोजगार योजनाओं में लक्ष्य अनुसार प्रकरण स्वीकृत कराएं   कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में दिए न... खिरकिया: सर्व सेन समाज के ब्लॉक अध्यक्ष राजेश वर्मा नियुक्त  हरदा: प्रायवेट डॉक्टर्स को जिला प्रशासन हर संभव सहयोग करेगा खेती किसानी: महाविद्यालय में निर्मित जैविक केंचुआ खाद का निरामया ब्रांड नाम से लॉन्च हरदा नगर पालिका: भ्रष्टाचार का अड्डा, ईओडब्ल्यू तक पहुंचा मामला जांच शुरू , सीएमओ की कार्यप्रणाली पर... हरदा: खंडवा नर्मदापुरम जिले के 8 बदमाश रात के अंधेरे में बना रहे थे डकैती की योजना, मुखबिर की सूचना ...

Pan Card नहीं है तो झेलनी होंगी ये दिक्कतें, अटक जाएंगे ये जरुरी काम, देंखें अपडेट

Pan Card Update: आज के समय पैन कार्ड बेहद जरुरी दस्तावेज बन गया है। इसको इनकम टैक्स की ओर से जारी किया जाता है। अगर आप किसी बैंक में खाता खुलवाने के लिए जाते हैं तो आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। वहीं यदि आपको इनकम टैक्स फाइल करना होता है तो भी आपको पैन कार्ड की जरुरत होती है। पैन कार्ड का इस्तेमाल सीमित नहीं है इसके अलावा भी काफी सारे काम होते हैं जो कि पैन कार्ड के बिना अटक जाते हैं। ऐसे में इस लेख की मदद से जानते हैं कि पैन कार्ड की किन किन कामों में जरुरत होती है।

खाते में 50 हजार रुपये से ज्यादा जमा करने के लिए

बता दें जीरो बैलेंस वाले बैंक खाते को छोड़कर किसी भी प्रकार के खाते के लिए पैन कार्ड बेहद ही जरुरी दस्तावेज माना जाता है। इसके अलावा यदि बैंक खाते में 50 हजार रुपये से ज्यादा की रकम जमा करना चाहते हैं तो इसके लिए पैन कार्ड की सारी डिटेल होनी चाहिए। यही नहीं 50 हजार रुपये से ज्यादा का होटल का बिल भुगतान करने के लिए भी पैन कार्ड की सारी डिटेल देनी होती है।

व्हीकल खरीदने के लिए

वहीं यदि आप कोई टू- व्हीलर और फोर व्हीलर खरीदने के बारे में विचार बना रहे हैं तो भी आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए. 5 लाख रुपये से ज्यादा कीमत की कार या कोई दूसरा व्हीकल खरीदने के लिए काफी तरह के दस्तावेज होते हैं इसमें पैन कार्ड भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बड़ी कीमत के वाहन को बेचने के लिए आपको गाड़ी के कागजात और केवाईसी पूरी करने के लिए पैन कार्ड की जरुरत होती है।

- Install Android App -

ज्वैलरी खरीदने के लिए

कुछ ही दिनों के बाद शादी के कामकाज शुरु होने वाले हैं। इस प्रकार के काम में लोग लाखओं रुपये की ज्वैलरी खरीदते हैं। अगर आप 2 लाख रुपये से ज्यादा ज्वैलरी खरीदते हैं तो आपको पैन कार्ड की सारी डिटेल देनी होगी।

लोन लेते समय

अगर आप किसी भी प्रकार के लोन के लिए आवेदन करने जा रहे हैं। तो आपको लोन के आवेदन के लिए पैन कार्ड की जरुरत होगी। दरअसल RBI ने मनी लॉडरिंग को रोकने के लिए सभी बैंकों को अपने यहां पर होने वाले बड़ा लेन-देनों की सूचना उनके पैन नंबर समेत रिपोर्ट करनी जरुरी है।

प्रॉपर्टी खरीदने और बेचने पर

देश में 5 लाख रुपये से ज्यादा की कीमत में कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए जा रहे हैं या फिर बेचने का विचार बना रहे हैं तो आपको पैन कार्ड की डिटेल ेनी होगी। प्रॉपर्टी से जुड़ा ये सौदा तैयार किया जाता है उसमें खरीदार और बेचने वाले दोनों के पैन कार्ड लगते हैं।