ब्रेकिंग
खातेगांव खाटू श्याम मंदिर पर स्थापना दिवस पर होंगे विभिन्न आयोजन! शोभायात्रा ,विशाल भजन संध्या फलिया... छोटे सरकार एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खातेगांव. भक्तों के बीच धर्म, आध्यात्मिकता, संस्कार,संस्कृति को ... हरदा: ब्लास्ट पीड़ित परिवार की न्याय यात्रा को हरदा जिला कलेक्टर, एसपी ने अन्यत्र जिले में रोककर दी ... रहटगांव: नाबालिक 15 वर्षीय किशोरी के साथ हुआ दुष्कर्म , महिला थाने में केस दर्ज! सिनर्जी संस्थान के एआरसी कार्यक्रम के तहत बाल अधिकार जागरूकता अभियान रसलपुर के सरकारी स्कूल में बाल ... सिवनी मालवा: ग्राम बाबड़िया भाऊ में डेंगू का कहर, 10 दिन में 200 मरीजों के बीमार होने से गांव में दह... बदमाशों का आतंक पैट्रोल पम्प पर की फायरिंग , आरोपियो की तलाश! पुलिस जांच में जुटी।  नकली लेडी सिंघम ने नौकरी दिलाने के नाम पर महिला से की ठगी OnePlus Nord CE 5G: किफायती दाम में प्रीमियम फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च होगा Redmi 14 5G: हाई-स्पीड इंटरनेट, बड़ी बैटरी और बेहतरीन कैमरा" के साथ लांच किया जाएगा

बदमाशों का आतंक पैट्रोल पम्प पर की फायरिंग , आरोपियो की तलाश! पुलिस जांच में जुटी। 

मकड़ाई एक्सप्रेस 24 दिल्ली। शहर मे तमाम तरह के अपराध हो रहे मगर सबसे ज्यादा चौंकने वाली घटना की पैट्रोल पम्प पर रात को अंधाधुंध फायरिंग की गई। जानकारी के अनुसार गोकुलपुरी थाना क्षेत्र के वजीराबाद रोड स्थित पेट्रोल पंप पर बदमाशों ने अंधाधुंध गोलीबारी की। पेट्रोल पंप के ऑफिस में करीब दो दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाई गईं, जिससे वहां काम कर रहे पेट्रोल पंप के सुपरवाइजर घायल हो गया।

पुलिस ने बताया घटना रात करीब 10:38 बजे हुई, जब दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पेट्रोल पंप के ऑफिस केबिन के बाहर से गोलियां चलाईं और फिर घटनास्थल से फरार हो गए। गोलीबारी में घायल अंशुल राठी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि वो कांच के टुकड़ों से घायल हो गया, हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर है। बताया जा रहा है कि अंशुल राठी छह साल से पेट्रोल पंप पर सुपरवाइजर के तौर पर काम कर रहा था।

- Install Android App -

कोई वाद विवाद का मामला भी नही।

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है पुलिसबताया जा रहा है कि पुलिस फायरिंग करने वाले बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। पेट्रोल पंप के मालिक हरीश चौधरी ने पुलिस को बताया कि यह घटना संभवत: पुरानी रंजिश के कारण हुई हो सकती है। हरीश चौधरी गोकुलपुरी इलाके का निवासी है और उस पर कुछ कानूनी मामले चल रहे हैं। हालांकि, पंप के सुपरवाइजर अंशुल राठी के परिवार और जानकारों से बातचीत करने पर यह जानकारी मिली कि उनका किसी से कोई निजी विवाद नहीं था।