भारत सरकार द्वारा देश के गरीब एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को पक्का मकान देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री आवास योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के अंतर्गत देश भर के गरीब जो की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं, उन सभी को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पक्का मकान बनाने हेतु ग्रामीण क्षेत्र में 1.20 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 2015 में की थी। इस योजना के माध्यम से गरीब परिवारों को आवास निर्माण के लिए सरकार द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है। इस राशि का इस्तेमाल कर गरीब परिवार अपने लिए बिना किसी समस्या के पक्के मकान का निर्माण कर सकता है। इस योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको योजना में आवेदन फार्म जमा करना होगा। योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने की सुविधा प्रदान की जा रही है। आज इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा करने एवं जरूरी दस्तावेज की जानकारी देने वाली है।
प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है ?
प्रधानमंत्री आवास योजना भारत सरकार द्वारा गरीब नागरिकों के लिए चलाई जा रही एक जनकल्याणकारी योजना है। जिसके अंतर्गत लाभार्थी परिवारों को पक्का मकान बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा 120000 से लेकर 250000 रुपए की राशि प्राप्त होती है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को योजना के अंतर्गत 120000 रुपए वहीं शहरी क्षेत्र के लोगों को योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा ₹250000 प्राप्त होते हैं। यह पैसा सरकार द्वारा बैंक खातों में डीबीटी प्रक्रिया के माध्यम से जमा किया जाता है। राशि लाभार्थी के बैंक खाते में तीन किस्तों के रूप में आती है। पहली किस्त में भारत सरकार ₹30000 दूसरी किस्त में फिर से ₹30000 एवं आखिरी किस्त में सरकार द्वारा योजना का शेष पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है। इस पेज का इस्तेमाल कर लाभार्थी परिवार अपने लिए पक्के मकान का निर्माण कर सकता है।
पीएम आवास योजना में आवेदन जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेज –
अगर आप इस योजना के अंतर्गत अपना आवेदन फार्म जमा करना चाहते हैं, तो आपके पास बताई जा रहा है निम्न दस्तावेज होने चाहिए।
1. आधार कार्ड
2. राशन कार्ड
3. बैंक पासबुक
4. मूलनिवासी प्रमाण पत्र
5. आय प्रमाण पत्र
6. जाति प्रमाण पत्र
7. गरीब रेखा से नीचे जीवन यापन करने का प्रमाण पत्र
8. पासपोर्ट साइज फोटो
9. मोबाइल नंबर
प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया –
अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के नागरिक है और अपने लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन फार्म जमा कर पक्का मकान लेना चाहते हैं, तो आपको बताई गई निम्न प्रक्रिया का पालन करना होगा।
1. सबसे पहले आपको पीएम आवास योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है।
2. वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर दिखाई दे रहे आवास Awaassoft का विकल्प है जिस पर आपको क्लिक करना है।
3. अब आपके यहां पर दिखाई दे रहे डाटा एंट्री वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
4. अब आपके सामने यहां पर Data Entry For Awas ऑप्शन वाले विकल्प दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
5. अब आपके यहां पर अपने राज्य, जिला एवं तहसील का चयन कर ग्रामीण क्षेत्र का चयन करना होगा।
6. अब आपको अपना यहां पर रजिस्ट्रेशन करना है और रजिस्ट्रेशन में मांगी जारी से भी जानकारी को भरना होगा।
7. आखिर मैं आपको भरे गए आवेदन फार्म को सबमिट कर देना है।
8. इस प्रकार आप योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सफलतापूर्वक अपना आवेदन फार्म जमा कर सकते हैं।