PM Kisan Yojana : अगर आप पीएम किसान योजना का लाभ उठा रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। दरअसल सरकार के द्वारा किसानों को लाभान्वित करने के लिए पीएम योजना के तहत लोगों को तिमाही 2,000 रुपये दिए जाते हैं। हाल ही में किसानों को सरकार के द्वारा 14वीं किस्त का लाभ मिला था। इसके बाद किसान 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में किसानों के लिए एक खबर आ रही है। कि अगर किसानों ने ये जरुरी काम नहीं किया तो वह आने वाली किस्त के 2000 रुपये नहीं प्राप्त कर पाएंगे।
PM Kisan Yojana
जानकारी के लिए बता दें सरकार पीएम किसान योजना के तहत किसानों को 6 हजार रुपये देती है। ये पैसे किसानों को तिमाही आधार पर जारी किए जाते हैं। यानि कि साल में तीन किस्तें जारी की जाती है। ऐसे में अगर किसानों ने केवाईसी नहीं कराया हैं तो आने वाली किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
15वीं किस्त से पहले जरुरी कराएं ये काम
जानकारी के लिए बता दें सरकार के द्वारा किसानों के लिए ईकेवाई कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इसमें किसान अपनी खेती की जानकारी, बैंक खाते की डिटेल आदि देनी होगी। केवाईसी कराने के लिए किसान को पास के सीएससी सेंटर में जाना होगा। इसके लिए सरकार के द्वारा pmkisan.gov.in नाम की वेबसाइट भी दी गई है। इसके लिए किसान अपना नाम भरें और दी गई सारी डिटेल को डॉक्यूमेंट के आधार पर जमा करें। अगर किसी भी तरह की कोई गलती पकड़ी जाती हैं तो किस्त का लाभ नहीं मिलेगा।
पीएम किसान योजना के लिए कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- इसके लिए सबसे पहले किसान को pmkisan.gov.in की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर का सेक्शन दिया जाएगा।
- इसके बाद किसान बेनिफिशियरी लिस्ट पर क्लिक करें।
- अब किसान अपने राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक और गांव का नाम भरें।
- इसके बाद गेट रिपोर्ट पर क्लिक करें।
- अब पीएम किसान योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं।
किसे नहीं मिलेगा PM Kisan Yojana का लाभ
जानकारी के लिए बता दें काफी सारे ऐसे किसान हैं जों कि बटाई पर खेती करते हैं और वह पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो उनको इसका लाभ नहीं मिलेगा। क्यों कि योजना का लाभ उठाने के लिए लैंडशिप होना जरुरी है। वहीं यदि कोई किसान या परिवार में कोई सरकारी नौकरी करता हैं तो उसे योजना का लाभ नहीं मिलेगा। वहीं टैक्स का भुगतान करने वाले को योजना का लाभ नहीं मिलेगा।