ब्रेकिंग
हरदा पुलिस की मुहिम—नशे के खिलाफ जागरूकता की लहर , विद्यालयों और कॉलेजों में नशे के विरुद्ध चला जनज... हरदा: भारतीय किसान संघ मांग किसानों को लाइन में खड़ा करना बंद करें हंडिया : हंडिया पुलिस स्कूलों में जाकर छात्र छात्राओं को बता रहे नशे के दुष्परिणाम,  नशे से दूरी है ... हरदा: मंडी में मूंग फसल बेचकर जा रहे व्यापारी के ट्रक से 11 लाख की चोरी ,48 घंटों में पुलिस ने किया ... सिवनी मालवा: मूंग चूरी के अवैध परिवहन पर कार्रवाई, कलेक्टर के निदेश पर ट्राली जब्त शिक्षकों को दिया ‘भेड़ गिनने’ का आदेश !  शिक्षक संघ ने किया विरोध,सोशल मीडिया पर कविता हो रही वायरल हरदा: सतपुड़ा के जंगलों में गोराखाल का मनमोहक झरना, डेढ़ सो फिट की ऊंचाई से बह रहा पानी, देखे वीडियो... हरदा: युवराज पटेल भोनखेड़ी और रोहित सिरोही भोंनखेड़ी की बैल जोड़ी ने पहला और दूसरा ईनाम जीता हरदा : मकान की जगह पर जबरन कब्जा करने का आरोप, तीन पर FIR दर्ज !  बिग ब्रेकिंग न्यूज़ अहमदाबाद मे सामूहिक आत्महत्या एक परिवार के 5 लोगो की जहरीला पदार्थ के सेवन से मौ...

Post Office की इस स्कीम का नहीं कोई तोड़, मात्र 50 रुपये के निवेश पर मिल रहे 35 लाख, जानें कैसे

Post Office Scheme : हर किसी आम नागरिक या नौकरी पेशे से जुड़े व्यक्ति का यही सपना होता है वो अच्छी जगह अपनी रकम का निवेश करे। अच्छा निवेश कर मोटा पैसा कमाना लोग पहली प्राथमिकता होती है। आप फ्यूचर में अच्छा फंड इकट्ठा करना चाहते हैं तो फिर कुछ जरूरी बातों को जानना होगा, जिसके लिए एक धाकड़ स्कीम का आगाज कर दिया गया है।

Post Office Scheme

सरकार द्वारा शुरू की गई बेहतरीन स्कीम का नाम ग्राम सुरक्षा योजना है। यह योजना हर किसी के दिलों पर राज कर रही है, जिसमें आपको पहले कुछ जरूरी बातों को जानना होगा। इसके लिए आपको पहले पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट ओपन करवाना होगा, जो मौका हाथ से निकाला तो फिर अफसोस करना होगा। सरकार द्वारा योजना को शुरू करने का मकसद लोगों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है।

ग्राम सुरक्षा योजना बनी लोगों की पसंद

- Install Android App -

केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही ग्राम सुरक्षा योजना हर किसी का दिल जीत रही है। इसमें आपको पहले अकाउंट ओपन करवाना होगा, जिसके बाद निवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें आप 10 लाख रुपये तक का निवेश आराम से कर सकते हैं, जो किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं होते हैं। इसमें आप मंथली, तिमाही, छमाही और प्रति साल के आधार पर प्रीमियम भरने की आवश्यकता होगी।

इसमें आपको तीन साल बाद सरेंडर करना होगा। स्कीम की खास बात यह है कि निवेश करने के 4 साल बाद आपको लोन भी आराम से मिल जाएगा। इसके अलावा स्कीम में 19 साल की आयु में अप्लाई करके दस लाख में योजना खरीद सकते हैं। आपको प्रतिदिन के हिसाब से करीब 50 रुपये और मंथली 1515 रुपये का प्रीमियम भरना होगा। इस निवेश पर आपको 55 साल तक हर महीने करने की जरूरत होगी।

80 साल में मिलेगी इतनी रकम

पोस्ट ऑफिस की ग्राम सुरक्षा योजना में आपको मंथली के हिसाब से 55 साल की आयु तक निवेश करना होगा। आपकी जब उम्र 80 साल हो जाएगी तो एक बड़ा फंड तैयार हो जाएगा। स्कीम की मैच्योरिटी पर आपको एक मुश्त 35 लाख रुपये तक की इनकम आराम से हो जाएगी, जो हर किसी का दिल जीतने के लिए काफी है। स्कीम में आपको बोनस की सुविधा भी देने काम किया जाएगा।