PPF Scheme : अगर आप करोड़पति बनने के बारे में सोच रहे हैं। अब आपका ये सपना साकार हो सकता है। इस समय हर कोई करोड़पति बन सकता है लेकिन उसके लिए आपके पास इसका फॉर्मूला होना चाहिए। अगर आप सही समय में बेहतरीन प्लानिंग करते हैं तो आने वाले समय के लिए अच्छा खासा फंड जमा कर सकते हैं। मार्केट में काफी सारी स्कीम मौजूद हैं जो कि करोड़पति बनाने का दावा करती है, लेकिन इन स्कीम में काफी रिस्क रहता है। हम आपको एक ऐसी सरकारी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें जोखिम का खतरा काफी कम होता है।
PPF Scheme
करोड़पति बनने के लिए सबसे पहले आपको इसकी पूरी डिटेल के बारे में जानना बेहद जरुरी होगा। इसमें आपको मूलधन के साथ में उसकी ब्याज पर भी ब्याज मिलता है। आप जितनी जल्दी और जितने लंबे समय के लिए निवेश करेंगे आपको उतना ज्यादा ही लाभ मिल सकता है।
पीपीएफ से बन सकते हैं करोड़पति
पीपीएफ देश में एक लोकप्रिय सेविंग स्कीम है। मौजूदा समय में इस पर 7.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। निवेशकों को किसी भी बैंक या पास के पोस्ट ऑफिस में जाकर इसका खाता खोला जा सकता है। वहीं बता दें पीपीएफ खाते में हर साल कम से कम 500 रुपये जमा करने जरुरी है। पीपीएफ खाते में मैक्जिमम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जासकता है। पीपीएफ खाते को मैच्योर होने में 15 सालों का समय लगता है।
कैसे बनेंगे करोड़पति
विशेषज्ञों के मुताबिक, पीपीएफ ब्याज पर निर्भर रहता है। वहीं अगर कोई शख्स इस खाते के 15 साल पूरे होने के बाद दो बार बढ़ाता है तो ये 25 सालों में मोटा फंड दे देता है। वहीं आप इस स्कीम के द्वारा करोड़पति बन सकते हैं आपको इस स्कीम में सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करनें होंगे। इसके लिए आपको हर महीने 12500 रुपये का निवेस करना होगा।
पीपीएफ कैलकुलेटर के अनुसार
पीपीएफ कैलकुलेटर के मुताबिक 25 सालों के बाद निवेश की रकम 37,50,000 रुपये हो जाएगी। इसके बाद 7.10 फीसदी की दर से ब्याज जमा की जाती है। जो कि 65,58,015 रुपये होगी। इस प्रकार आपको मैच्योरिटी पर करीब 1,03,08,015 रुपये मिलते हैं। इसमें निवेश कपने पर आपको निवेश, ब्याज और मैच्योरिटी की रकम पर ही टैक्स नहीं लगता है। इनकम टैक्स की धारा 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स बेनिफिट मिलता है।