ब्रेकिंग
बड़ी खबर हंडिया/बनासकांठा: हंडिया से बनासकांठा, गुजरात कार्य करने गए थे कुल 13 लोग, 8 की हुई मौत, गु... जयपुर: आन लाइन ट्रेडिंग के नाम पर 74 लाख साइबर की ठगी सायबर ठग को महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार पुलिस... सरसों उपार्जन के लिये 7 केन्द्र बनाये गये, किसान स्लॉट बुक कराएं हरदा जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई निषादराज जयंती हंडिया: भविष्य से भेंट कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने जन अभियान परिषद हरदा प्रमु... जल गंगा संवंर्धन अभियान के तहत 24. 70 लाख का तालाब का भूमि पूजन भाजपा जिलाध्यक्ष भानु भूरिया ने किया घिब्ली का चक्कर बाबू भाई - राकेश यादव गोल्डी की कलम से  कट, कॉपी, पेस्ट – असल ज़िंदगी का नया सच ● बनासकांठा ब्लास्ट - नियमों की अनदेखी धमाके और डेढ़ दर्जन लोगों की मौत पर उठते आमजन के मन में सवाल, ... टिमरनी: पुलिस टीम को मिली बडी सफलता 07 पेटी अवैध शराब सहित आरोपी युवक को किया गिरफ्तार अगर बिल नही लाते तो वक्फ की संपत्ति होता संसद भवन- किरेन रिजिजू! संसद मे विरोधियो को जमकर लगाई लताड़

1 जनवरी से बढ़ेंगे DAP और अन्य खाद के दाम जानें नई कीमतों की पूरी लिस्ट

दोस्तो, नए साल की शुरुआत किसानों के लिए कुछ बदलाव लेकर आने वाली है। 1 जनवरी 2025 से डीएपी (DAP) और अन्य उर्वरकों के दामों में बढ़ोतरी होने जा रही है। केंद्र सरकार ने अंतरराष्ट्रीय कच्चे माल की कीमतों में हुई बढ़ोतरी के कारण उर्वरक के भाव बढ़ाने का निर्णय लिया है। इस फैसले का सीधा असर किसानों की जेब पर पड़ेगा। तो चलिए, जानते हैं Fertilizer Rate 2025 के तहत नई दरें और इसके पीछे के कारण।

DAP और अन्य खाद की कीमतें कितनी बढ़ेंगी?

दोस्तो, डीएपी की कीमत में करीब 240 रुपये प्रति बोरी की बढ़ोतरी की गई है। मौजूदा कीमत ₹1350 प्रति बोरी से बढ़कर ₹1590 प्रति बोरी हो जाएगी। इसके अलावा, अन्य खादों में भी बदलाव किए गए हैं। आइए, नई कीमतों की पूरी लिस्ट पर नजर डालें:

DAP की कीमत क्यों बढ़ाई गई?

दोस्तो, सरकार का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे माल की कीमतें बढ़ रही हैं। इसके चलते डीएपी और अन्य उर्वरकों के दामों में यह वृद्धि की गई है।

4 साल बाद बढ़े हैं दाम

इससे पहले उर्वरक के दामों में आखिरी बार 4 साल पहले बदलाव किया गया था। हालांकि, सब्सिडी की राशि में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

यूरिया पर बंपर सब्सिडी जारी रहेगी

किसानों के लिए राहत की बात यह है कि सरकार यूरिया पर सब्सिडी देना जारी रखेगी। 45 किलो की यूरिया की बोरी, जिसकी असल कीमत ₹2236.37 है, किसानों को केवल ₹266.50 में मिलेगी।
दोस्तो, सोचिए अगर सरकार यह सब्सिडी न दे, तो किसानों को यूरिया की एक बोरी 739% अधिक कीमत पर खरीदनी पड़ेगी। इससे किसानों की लागत काफी बढ़ जाएगी

- Install Android App -

फर्टिलाइजर कंपनियों को होगा फायदा

दोस्तो, डीएपी के दाम बढ़ने की खबर से शेयर बाजार में फर्टिलाइजर कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।
NFL के शेयर: 5% तक उछाल
RCF के शेयर: 4% से ज्यादा तेजी
इसके अलावा, FACT, GSFC, और Chambal Fertilizer जैसी कंपनियों के शेयर भी बढ़े हैं।

 

किसानों पर क्या पड़ेगा असर?

दोस्तो, बढ़ी हुई कीमतों से किसानों की लागत जरूर बढ़ेगी। खासतौर पर डीएपी और एनपीके जैसे उर्वरकों की बढ़ी दरें छोटे किसानों के लिए चुनौती बन सकती हैं। हालांकि, सरकार ने भरोसा दिलाया है कि सब्सिडी जारी रहेगी।

नए साल में इन खादों की कीमत बढ़ेगी

  • डीएपी: ₹1350 से बढ़कर ₹1590
  • टीएसपी (46%): ₹1300 से बढ़कर ₹1350
  • एनपीके (10-26-26): ₹1470 से बढ़कर ₹1725
  • नपीके (12-32-16): ₹1470 से बढ़कर ₹1725

दोस्तो, नए साल से उर्वरकों की कीमतों में यह बढ़ोतरी किसानों के लिए एक नई चुनौती होगी। हालांकि, सरकार सब्सिडी जारी रखकर किसानों का बोझ कम करने की कोशिश कर रही है। ऐसे में आपको सलाह है कि पहले से ही उर्वरकों का स्टॉक तैयार रखें और अपनी फसल की योजना के अनुसार खरीदारी करें।

 

यह भी पढ़े:-LPG Price Update: बढ़ गए गैस सिलेंडर के रेट, जानें अब कितने देने होंगे रुपये!