हरदा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार के भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 19वी किस्त किसानों के खाते में अंतरित करेंगे। इस दिवस को किसान सम्मान समारोह दिवस के रूप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जिले में जिला, ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधि, किसान एवं गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। इस अवसर प्रधानमंत्री के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। कार्यक्रम में आम नागरिक वीडियो कॉन्फ्रेंस लिंक https://pmindiawebcast.nic.in के माध्यम से जुड़ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत वर्ष में कुल 6 हजार रूपये की राशि किसानों को तीन समान किस्तों में प्रदान की जाती है।
कलेक्टर श्री आदित्य सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किये है। उन्होने जिला स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सविता झानिया को नोडल अधिकारी तथा उप संचालक किसान कल्याण एवं कृषि विकास को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इसी प्रकार ब्लॉक व तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम के लिये संबंधित क्षेत्र के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को नोडल अधिकारी तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत व तहसीलदार को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।