हरदा | भुआणा प्रांतीय गुर्जर सभा को दो दिवसीय प्रांतीय खुला अधिवेशन 22 फरवरी से हरसूद के गुर्जर मांगलिक भवन में आयोजित किया जाएगा। इसमें हरदा, टिमरनी, खिरकिया, सिवनी मालवा और हरसूद के सामाजिक बंधु शामिल होंगे। सचिव इंजीनियर नंदलाल फुलरे ने बताया कि पहले दिन शनिवार को 9 बजे से बैठक शुरू होगी।
सुबह 10.30 से 12.30 बजे तक म अधिवेशन का उद्घाटन सत्र चलेगा। दोपहर 2 से 4 बजे तक खुले मंच पर सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। दूसरे दिन रविवार को सुबह 9 से शाम 6 बजे क तक कार्यक्रम होगा। इसमें कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा, भोजन के बाद संविधान व नियमों के प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में समाज के पदाधिकारी व सदस्य शामिल होंगे।